आगरा के शिक्षक हुए सम्मानित

लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री जी के कर कमलों से बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का लोकार्पण/शिलान्यास/शुभारम्भ का सजीव प्रसारण किया गया जिसके क्रम में श्री जयवीर सिंह जी प्रभारी मंत्री, आगरा (माननीय मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति उ.प्र. सरकार) द्वारा सर्किट हाउस में आगरा के बेसिक शिक्षा विभाग के निपुण विद्यालयों के समस्त शैक्षणिक स्टॉफ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मान पाने वाले शिक्षकों में बरौली अहीर के प्राथमिक विद्यालय पचगांई के प्रधानाध्यापक संजय कुमार, सहायक अध्यापक देवेन्द्र कुमार कुशवाह, अंशु राठौर, राधा यादव, नगर क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय राजेन्द्र नगर 3 की सोनाली चंदा, ज्योति शर्मा, निशी गोयल, सैयां के प्राथमिक विद्यालय गुंजनपुरा से इंचार्ज प्रधानाध्यापक शशि भूषण शर्मा, सहायक अध्यापक प्रियंका सिंह, शिक्षामित्र ललिता, अरुण शर्मा, छेदीलाल, बिचपुरी के प्राथमिक विद्यालय खासपुर की कुसुम रानी, मनीषा सिंह, शालिनी बंसल, रमा सक्सेना, एवं स्वेता रहे।
स्मार्ट क्लास के उत्कृष्ट संचालन के लिए पिनाहट से प्रमोद सागर, नगर क्षेत्र से देवेंद्र, खेरागढ़ से अशोक कुमार एवं फतेहाबाद से साधना सिंह को सम्मानित किया गया।
समर कैम्प के उत्कृष्ट आयोजन के लिए एत्मादपुर से अरुण कुमार सिंह, नगर क्षेत्र से लोकेंद्र पाल सिंह, इंद्रा सोनी, एवं अछनेरा से गिरन्द सिंह को सम्मानित किया गया।
नगर क्षेत्र से निधा श्रीवास्तव, फतेहपुर सीकरी से मोहिंदर पाल, शमसाबाद से गुड्डू कुमार, एवं एवं नवर क्षेत्र से पंकज उपाध्याय को विद्यलय हेतु टेबलेट वितरण किया गया।
इस मौके पर आगरा के विधायक धर्मपाल सिंह, छोटेलाल वर्मा, डॉ० जी एस धर्मेश, चौधरी बाबूलाल, रानी पक्षालिका सिंह, एम एल सी डॉ० आकाश अग्रवाल, महापौर हेमलता कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्षा मंजू भदौरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिआ सहित जिलाधिकारी मलप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गौंड, सह जिला विद्यालय निरीक्षक विश्व प्रताप सिंह, आदि अधिकारी उपस्थित रहे।