उत्तर प्रदेशफिरोजाबाद

रेलवे हॉस्पिटल में लगाया जाएगा परामर्श एवं जांच शिविर

मयंक सिंह

आगरा। फोर्टिस एस्कॉर्ट हॉस्पीटल फरीदाबाद द्वारा हृदय रोग, हडडी रोग,न्यूरोसर्जन निःशुल्क जांच शिविर रेलवे हॉस्पीटल टूंडला में मंगलवार को लगाया जाएगा । जिसमें चिकित्सकों द्वारा मरीजों को परामर्श दिया जाएगा । रेलवे हॉस्पीटल टूंडला में मंगलवार को परामर्श एवं निःशुल्क जांच शिविर लगाया जाएगा । इस दौरान ईसीजी, ब्लडप्रसेर, ब्लड सुगर, डीएमआई, हाईटवेट आदि की जांच की जाएगी इस अवसर पर डा. कमल वर्मा, डॉ आशुतोष श्रीवास्तव, डॉ संजय कुमार, डॉ अमित मदान रेलवे कर्मचारियों की जांच करने आयेंगे बताया कि निःशुल्क जांच शिविर में दिल से सम्बन्धित बीमारियां, हडडी रोग, न्यूरोसर्जरी आदि से सम्बन्धित जानकारियां मरीजों को दी जाएगी इस मौके पर डॉ. अविनाश कुमार (एसीएमएस), डॉ. रोहित चक, डॉ. कौशिकी सिंह, डॉ. संजय द्विवेदी, डॉ. मानस, कैलाश चंद मुख्य कार्यालय अधीक्षक .सुशीला देवी मुख्य नर्सिंग अधीक्षक इंचार्ज .मनोज मीना .रमेश चिम्पा .वंदना शर्मा .विजेंद्र कुमार जयकिशन अजवानी शाखा मंत्री मेंस यूनियन . सतीश कुमार मेंस यूनियन , सरदार सिंह,कैलाश चंद आदि सहयोग के लिए मौजूद रहेंगे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button