जेपी धनगर ने धनगर प्रमाण पत्र बनाये जाने को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन
मयंक सिंह

फिरोजाबाद/टूंडला राष्ट्रीय धनगर महासभा के तत्वाधान में एक ज्ञापन जिलाधिकारी फिरोजाबाद रमेश रंजन को राष्ट्रीय धनगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी धनगर के नेतृत्व में दिया गया। और धनगर प्रमाण पत्र बनवाने की मांग की।
इस दौरान जेपी धनगर ने कहा कि वर्ष 1950 से ही धनगर अनुसूचित जाति की सूची के क्रमांक 27 अधिसूचित है। और आज तक चला आ रहा है कोई परिवर्तन नहीं हुआ है, धनगर अनुसूचित जाति के जाति प्रमाण पत्र बनाने के शासनादेश हुए हैं।तथा 7 जुलाई 2025 को भी अग्रेजी में धनगर अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र बनाने का यूपी के समस्त जिलाधिकारियों तथा समस्त मण्डलायुक्तों को आदेश दिये हैं। फिर भी तहसीलों में धनगर जाति के जातिप्रमाण पत्र नहीं बन रहे हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि मैं जिले के समस्त तहसीलदारों को धनगर अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र बनाने के आदेश कर दूँगा और जाति प्रमाण पत्र बनवाऊँगा। जेपी धनगर से जिलाधिकारी से कहा कि आपने पहले भी आदेश दिये थे परन्तु तहसीलदारों ने धनगर जाति के जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाये हैं। आप उनके खिलाफ कार्यवाही करिये वरना जन आन्दोलन होगा। अगर कोई घटना घटित होती है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी आपकी होगी। ज्ञापन देने वालों में डा. पुष्पा धनगर, बिजेन्द्र सिंह धनगर प्रधान, रामवीर सिंह धनगर, गीतम सिंह धनगर, हेमबाबू धनगर, ओमप्रकाश धनगर, महेश धनगर, बॉबी धनगर, डा. रामवीर सिंह धनगर, देवेश्वर धनगर, रामसनेही धनगर, प्यारेलाल धनगर, रामवीर सिंह धनगर, आशीष धनगर, हेमन्त धनगर, शेर सिंह धनगर, वेद प्रकाश धनगर, अमित धनगर, जयप्रकाश धनगर, राजीव धनगर, रामकिशन धनगर आदि मौजूद रहे।