आगराउत्तर प्रदेश

मोटर साइकिल चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को थाना न्यू आगरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

आगरा। मोटर साइकिल चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को थाना न्यू आगरा पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार, कब्जे से एक मोटरसाइकिल चोरी की हुई बरामद। श्रीमान पुलिस आयुक्त, आगरा दीपक कुमार के निर्देशन व श्रीमान पुलिस उपायुक्त, नगर सोनम कुमार के पर्यवेक्षण में शहर में कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के दृष्टिगत पुलिस बल द्वारा अपने अपने क्षेत्र में गश्त/चैकिंग की जा रही है। इसी क्रम में 24 जुलाई को थाना न्यू आगरा पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर चोरी की मोटर साइकिल के साथ 02 अभियुक्त सुमित कुमार पुत्र सुरेशचन्द निवासी जगनपुर थाना न्यू आगरा जनपद आगरा और सौरभ पुत्र विजेन्द्र निवासी जगनपुर थाना न्यू आगरा को खासपुर चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 01 मोटरसाइकिल टीवीएस सपोर्ट (चोरी की) बरामद हुई।
चोरी की बाइक को बेचने आए दें पुलिस ने दबोचा।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button