बेकरी में लगी आग, मौके पर दमकल

आगरा के पश्चिमपुरी पर मेन रोड पर बेकरी है, बेकरी में सोमवार सुबह धुआं उठने के बाद आग की लपटें निकलने लगी। आग की लपटें तेज होने पर स्थानीय लोग आ गए, जिस समय आग लगी उस समय बाजार भी बंद था। बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ ल गई। मौके पर दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू बेकरी में आग लगने की सूचना पर दमकल कर्मी भी पहुंच गए और आग पर काबू पा लिया गया, आग लगने के कारण की जानकारी की जा रही है। शास्त्रीपुरम पुलिस चौकी के पास विवेक कुमार की बेकरी है। सुबह करीब साढे़ 8 बजे विवेक के पास पड़ोसियों का फोन आया कि बेकरी से तेज धुआं निकल रहा है। वो जब बेकरी पहुंचे तो तेज आग लग चुकी थी। दुकान से लपटें निकल रही थीं। लोगों की भीड़ लगी हुई थी। पड़ोसियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। मगर, आग की लपटें तेजी से उठने लगी। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आ गई। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग में बेकरी का पूरा सामान जल गया है। शार्ट सर्किट से आग लगनी की बात कही जा रही है।