आगराउत्तर प्रदेश

भगवान पार्श्वनाथ का मोक्ष कल्याणक दिवस मनाया

आगरा। दिगंबर जैन परिषद के तत्वाधान में जैन धर्म के 23 में तीर्थंकर श्री 1008 भगवान पारसनाथ का निवार्ण महोत्सव कृत्रिम सम्मेद शिखरजी पर मनाया गया l आचार्य श्री 108 चैत्य सागर जी महाराज संसघ के सानिध्य में 46 वां मुनि दीक्षा दिवस एवं भगवान पार्श्वनाथ का मोक्ष कल्याणक दिवस मनाया गया l 1008 श्री पारसनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक के पावन अवसर पर बड़ी धूमधाम के साथ पर्वतराज शिखर जी की श्रदालुओ ने वंदना की और 23 किलो का लाडू भी चढ़ाया गया लल श्री भगवान पार्श्वनाथ का 108 कलशो से अभिषेक किया गया l इसके बाद दीप प्रज्जवलन, पाद प्रक्षालन, शास्त्र भेंट किया गया l संगीतमय के साथ विशाल जैन पार्टी ने भजनों के साथ पूजन करवाया गया l शान्तिधारा का सौभाग्य श्री नेम शरण जैन एवं आचार्य श्री का पाद प्रक्षालन गुरु भक्त परिवार ने और 23 किलो लाडू चढ़ाने का सौभाग्य श्री संजीव जैन मुरादाबाद, द्वितीय लाडू नितिन जैन मुदित जैन सिकंदरारु, तृतीय लाडू जगदीश प्रसाद जैन, चतुर्थ लाडू राकेश जैन पर्दे वाले, पांचवा लाडू राजेंद्र जैन एडवोकेट, छठवां लाडू दीपक जैन दूध वालों ने किया l

आचार्य श्री ने बताया कि भगवान पार्श्वनाथ का ऐतिहासिक एवं गौरवशाली महत्व रहा है। जैनधर्म के 23वे तीर्थंकर पार्श्वनाथ का जन्म बनारस के राजा अश्वसेन और रानी वामादेवी के यहां पौष कृष्ण एकादशी के दिन हुआ था। जैन परंपरा में वर्तमान में तीर्थंकर पार्श्वनाथ बहुत ही लोकप्रिय और श्रद्धालुओं की आस्था के प्रमुख केन्द्रबिन्दु हैं। भगवान पारसनाथ को चिंतामणी, विघ्नहर्ता, संकटमोचक आदि के रूप में भी जाना जाता है है। तीर्थकर पार्श्वनाथ उपसर्ग विजेता के प्रतीक : तीर्थकर पार्श्वनाथ क्षमा के प्रतीक हैं। हर व्यक्ति उत्कर्ष तो चाहता है पर उपसर्ग, कष्ट, संघर्ष से बचना चाहता है पर बिना उपसर्ग के बिना संघर्ष, बिना चैलेंज के जीवन में उत्कर्ष संभव नहीं। जो उपसर्ग और चुनौतियों को समता से जीवन में सहन करता है वह भगवान भी बन जाता है। ऐसे ही मरुभूति के जीव ने दस भव तक अपने सगे भाई कमठ का उपसर्ग सहन किया, वह मरूभूति आगे जाकर तीर्थंकर पार्श्वनाथ बन गए।

मंच संचालन मनोज जैन बाकलीवाल ने किया l इस अवसर पर बाहर से आए हुए अतिथियों का प्रतिशत द्वारा सम्मान किया गया l

इस मौके पर आगरा दिगम्बर जैन परिषद के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद जैन, महामंत्री मनीष जैन ठेकेदार, अर्थ मंत्री राकेश जैन पर्दे वाले, विमलेश जैन मार्सन्स,जितेंद्र जैन, पूर्व मंत्री सुनील जैन ठेकेदार, पारस बाबू जैन, राजेंद्र जैन, रमेश जैन राशन वाले,विमल जैन, सुशील जैन, प्रचार मंत्री आशीष जैन मोनू, सुनील जैन काका,सुबोध पाटनी, नरेश पंडिया, अनिल जैन, अनुज जैन क्रांति, कुमार मंगलम जैन, दीपक जैन, मीडिया प्रभारी आशीष जैन मोनू एवं राहुल जैन सकल जैन समाज मौजूद रहा l

Share this post to -

Related Articles

Back to top button