आगराउत्तर प्रदेशशिक्षा

शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु मांगपत्र सौंपा

डीके श्रीवास्तव

आगरा। उत्तर प्रदेशीय जू.हा.स्कूल (पू. मा.) शिक्षक संघ द्वारा मण्डल अध्यक्ष श्री ज्ञानेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, वित्त एवं लेखा अधिकारी को शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु मांगपत्र सौंपा|
संघ द्वारा निम्न मांगे प्रमुख रूप से रखी गयीं –
जुलाई माह का वेतन जल्द से जल्द आहरित किया जाए और प्रतिमाह 1 तारीख को निश्चितरूप से वेतन आहरित किया जाऐ | वित्त एवं लेखा अधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि जुलाई माह का वेतन मंगलवार को आहरित कर दिया जायेगा |
माननीय उच्च न्यायालय इलाहबाद के आदेश के क्रम में प्रभारी प्रधानाध्यापकों को प्रधानाध्यापक के समान वेतन आहरित किया जाए |
समायोजन में आने वाली पोर्टल की तकनीकी समस्या का समाधान हो, रिक्त पदों का पारदर्शी प्रकाशन,जूनियर विद्यालयों में विषयवार पदों का विवरण, समायोजन के प्रथम चरण में लाभ प्राप्त करने वालों को इस चरण में ना जोड़ा जाए, विषयवार समायोजन में नियुक्ति वर्ग का ध्यान रखा जाए एवं वरिष्ठता के आधार पर प्राथमिकता मिले |
मांगपत्र सौंपने वालों में मण्डल उपाध्यक्ष श्री हरेश चौहान जी, व. मण्डल उपाध्यक्ष श्री अजय सिकरवार जी, मण्डल मंत्री श्री मानवेन्द्र सिंह तोमर जी व नीरज वरुण जी उपस्थित रहे |

Share this post to -

Related Articles

Back to top button