देवी स्वरूप बहन बेटियों को अपमानित करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: शबाना खंडेलवाल
डीके श्रीवास्तव

आगरा। सशक्त पीली सेना की अध्यक्ष एवं भाजपा नेत्री शबाना खंडेलवाल ने अनिरुद्ध आचार्य के उस बयां की निंदा की है जिसमें की अनिरुद्ध आचार्य देश की बहन बेटियों पर टिप्पणी की है बाबा ने देश की बहन बेटियों को अपमानित किया है जो की कोई भी महिला बर्दाश्त नहीं करेगी अपमानित करने वाले आचार्य नहीं ढोंगी होते हैं जो इस तरह की बहन बेटियों के भाषा अपने मन में रखते हैं दिल्ली एयरपोर्ट आने पर जिस समय महिला पत्रकार ने अनिरुद्ध आचार्य से सवाल जवाब पूछना शुरू किया तभी अनिरुद्ध आचार्य के इशारे पर महिला पत्रकार के साथ धक्का मुक्की बाबा के इशारे पर की गई अनिरुद्ध आचार्य को इतना भी नहीं मालूम की पत्रकार देश का चौथा स्तंभ कहा जाता है बहन बेटी की जो आचार्य इज्जत करना नहीं जानता वह पूजा क्या करेगा एवं सत्संग क्या में क्या कहेगा मैं शबाना खंडेलवाल खुले तौर पर ऐलान करती हूं कि अगर अनिरुद्ध आचार्य में हिम्मत है तो आगरा आकर सत्संग करके दिखाएं महिलाओं की इज्जत क्या होती है उसे ढोंगी आचार्य को पीली सेना बताएगी जिला प्रशासन से अपील है कि ऐसे ढोंगी बाबा के खिलाफ अति शीघ्र ही गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम करें जिससे कि ऐसे आचार्य हिंदू बहन बेटीयो को मुक्ति मिल सके यह हिंदुत्व का अपमान करता है जो कि कभी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।