किरावली पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को किया गिरफ्तार

आगरा। किरावली पुलिस ने आगरा के ट्रांस यमुना क्षेत्र के बजरंग नगर निवासी वाशिंग पाउडर कारोबारी अनिल के अपहरण मामले में गजब की तत्परता दिखाते हुए सिर्फ 24 घंटे में ही अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने व्यापारी को सुरक्षित मुक्त कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है। घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया था।
अपह्रत व्यापारी अनिल के कारोबार में मार्केटिंग का काम देखते वाला अभिषेक विगत दिवस पोइया घाट इलाके से मार्केटिंग के बहाने कार से भरतपुर ले गया था। रास्ते में अभिषेक के ही साथियों मानवेंद्र आदि ने खुद को एसटीएफ से बताकर अनिल को दबोच लिया। व्यापारी के साथ मारपीट की गई और उसे छोड़ने के एवज में परिवारीजनों से दस लाख रुपये की मांग रखी गई थी।
दहशत में आए परिवारजन पुलिस को सूचना देने के बजाय अपहरणकर्ताओं की डिमांड पूरी करने के लिए पैसे जुटाने में लगे हुए थे। अपहरणकर्ताओं ने व्यापारी व्यापारी के परिजनों को पहले पैसे लेकर सैयां आने को कहा। कुछ समय बाद कहा गया कि पैसे लेकर किरावली पहुंचें। अपहरणकर्ताओं के बार-बार लोकेशन बदलने से व्यापारी अनिल के भाई रामू को शक हो गया और उसने फौरन पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस एक्शन में आई पुलिस ने पूरे जिले में नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू करा दी। किरावली पुलिस ने जाल बिछाकर अपहरणकर्ताओं को धर दबोचा। मानवेंद्र के दूसरे साथी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
पुलिस ने आरोपी अभिषेक और मानवेंद्र को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से व्यापारी अनिल को मुक्त कराया। किरावली थाने पहुंचकर व्यापारी अनिल की पत्नी पूजा ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस अब आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और उनके आपराधिक रिकॊर्ड खंगाले जा रहे हैं।