आगराउत्तर प्रदेश

भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ 1 सितंबर से प्रदेश भर में चलाएगा स्वदेशी जनजागरण अभियान विनीत शारदा

रोहित कत्याल

आगरा। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की ब्रज क्षेत्र की बैठक आज ब्रज क्षेत्र कार्यालय जयपुर हाउस आगरा में आयोजित हुई जिसमें व्यापार प्रकोष्ठ के ब्रज के 19 जिलों के संयोजकों और सहसंयोजकों ने प्रतिभाग किया।बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वाहन पर 1 सितंबर से पूरे प्रदेश में स्वदेश जन जागरण अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया।
मुख्य अतिथि एवं प्रदेश संयोजक श्री विनीत शारदा ने कहा कि 1 सितंबर से 10 सितंबर तक हर जिले के हर प्रमुख बाजार में मशाल जलूस निकाले जाएंगे साथ ही स्वदेश अपनाने एवं विदेशी सामानों का बहिष्कार करने के लिए पेंपलेट वितरित किए जाएंगे।इसके बाद 11 सितंबर से 25 सितंबर तक 15 दिनों का चौपाल लगाई जाएगी।इसमें व्यापारियों को ज्यादा से ज्यादा देश में निर्मित सामान बेचने और लोगों से ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी सामान खरीदने की अपील की जाएगी।
विनीत शारदा ने कहा कि व्यापारिक गोष्ठियों के आयोजन के साथ साथ 1 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक हर जिले में बड़े व्यापारिक सम्मेलन होंगे जिनमें देश एवं प्रदेश के मंत्री एवं पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।उन्होंने कहा कि आजादी से पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने आजादी से पहले जो स्वदेशी अपनाने का आंदोलन शुरू किया आज आजादी के 78 वर्ष बाद मोदी जी ने 15 अगस्त को लाल किले की धरती से जनता को स्वदेशी जनजागरण कर स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का आह्वाहन किया।स्वदेश भारत की आत्मा है।जब भारत की जनता देश में निर्मित कपड़े, जूते,घड़ी,मोबाइल फोन, लैप टॉप आदि ही इस्तेमाल करेगी तो इससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और जल्द ही भारत विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।मोदी जी द्वारा जीएसटी के स्लैब को सरल कर केवल 18 और 5 प्रतिशत किए जाने के प्रस्ताव से व्यापारी वर्ग बहुत उत्साहित है।पूर्व की सरकारों द्वारा देश और प्रदेश में कायम जंगलराज,भय और डर के माहौल को योगी जी और मोदी जी की सरकार ने कानून का राज स्थापित कर भयमुक्त,रामराज वाली सरकार दी है।अब माफिया,आतंकवादी और लुट,खसोट करने वाले अपराधी या तो जेल में है या फिर परलोक पहुंच गए है।विपक्ष की तुष्टिकरण की राजनीति का खात्मा भाजपा की सबका साथ सबका विकास की राजनीति ने कर दिया है। भाजपा ने व्यापारियों के लिए चहुमुखी विकास,व्यापारी कल्याण बोर्ड की स्थापना,नए नए एक्सप्रेस वे,सुलभ रेल मार्ग,सुलभ हवाई मार्ग उपलब्ध करवाए और बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण से व्यापार की बढ़ोतरी हुई है।
23 अगस्त को दिल्ली में अखिल भारतीय व्यापारी लीडर्स सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है जिसमें केंद्रीय उद्योग मंत्री पीयूष गोयल,कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान,भाजपा केंद्रीय महामंत्री सुनील बंसल,दिल्ली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आदि अतिथि हर जिले से आमंत्रित व्यापारी बंधुओ को संबोधित करेंगे।
बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ विनीत शारदा,भाजपा आगरा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता,रामबाबू हरित,क्षेत्रिय संयोजक हेमंत खंदौली गोयल,सहसंयोजक प्रदीप गुप्ता भामाशाह,सह संयोजक के के गुप्ता,आगरा महानगर भाजपा मीडिया प्रभारी रोहित कत्याल,आगरा जिला संयोजक संजय गुप्ता,अनुराग मित्तल,महानगर संयोजक गौरव बंसल,दिनेश अग्रवाल,जुगल किशोर,अंकित बंसल,शैलेंद्र गुप्ता,पंकज गुप्ता,मनोज गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button