खंदौली में तंत मन्त्र टोटका को लेकर दो पक्षों में पथराव-मारपीट, पांच घायल
डीके श्रीवास्तव

आगरा। थाना खंदौली क्षेत्र के गांव मदनपुर में शुक्रवार शाम टोटका करने के आरोप को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट के बाद पथराव हुआ। घटना से पूरे गांव में अफरातफरी मच गई। मारपीट में दो महिलाओं सहित पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल भेजा। पुलिस ने मौके से दो आरोपितों को तमंचा सहित गिरफ्तार किया है। पवन की पत्नी अनुराधा निवासी गांव मदनपुर थाना खंदौली ने पड़ोसी राजन सिंह के परिवार पर उसके घर में टोटका करने का आरोप लगाकर गाली गलौज शुरू कर दी। राजन सिंह के भाई की पुत्री प्रीति ने विरोध किया तो अनुराधा से उसकी कहासुनी हो गई और मारपीट शुरू हो गई। अनुराधा ने अपने मायके बहादुरपुर थाना सादाबाद से भाई और अन्य लोगों को बुला लिया। उन्होंने आते ही राजन सिंह के घर पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। कुछ ही देर में पथराव शुरू हो गया। पथराव से गांव में अफरा तफरी मच गई। मारपीट और पथराव में राजन सिंह, राजवीर सिंह, प्रीति, संदीप सहित कुल पांच लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने अस्पताल भिजवाया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो आरोपितों को तमंचा सहित हिरासत में लिया है। प्रभारी निरीक्षक खंदौली ने बताया दोनों पक्ष एक ही परिवार के है। मारपीट, पथराव में घायलों को मेडिकल परिक्षण के लिए हॉस्पिटल भेजा है। मौके से दो आरोपियों को तमंचो सहित गिरफ्तार कर लिया है उन्हें जेल भेजा जा रहा है।