प्राथमिक विद्यालय मे शिक्षक मिले गैरहाजिर तो शिक्षा अधिकारी व ब्लॉक प्रमुख को खुद करानी पड़ी बच्चों को प्रार्थना

आगरा। ब्लॉक प्रमुख खंदौली, आशीष शर्मा की शिकायत के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गौड ने शनिवार को ब्लॉक क्षेत्र के चार बेसिक स्कूलो जिसमें मुढ़ी जहांगीरपुर, आंवलखेड़ा, उस्मानपुर, बास जोगी का औचक निरीक्षण किया इस दौरान कई शिक्षक अनुपस्थित पाए गए और शिक्षण कार्य का स्तर भी बेहद खराब मिला, ग्राम मुढ़ी जहांगीरपुर स्थित कंपोजिट स्कूल मे तो इंचार्ज के अलावा पूरा स्टाफ नदारद था, जिसके कारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्वयं ही बच्चों को प्रार्थना करानी पड़ी।
क्या है पूरा मामला
ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा ने बीएसए को लिखित शिकायत पत्र देकर बताया था कि खंदौली ब्लॉक के सरकारी स्कूलों में शिक्षक समय पर नहीं आते है और पढ़ाई भी ठीक से नहीं होती है इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए बीएसए ने सुबह करीब 8.20 बजे कई विद्यालयों का निरीक्षण किया , निरीक्षण के दौरान स्कूलों में शिक्षक गैरहाजिर मिले, जबकि जो उपस्थित थे वे भी शिक्षण कार्य में लापरवाही बरत रहे थे , एक प्राथमिक विद्यालय में तो स्थिति इतनी खराब थी कि सुबह 8.20 बजे तक कोई भी शिक्षक या कर्मचारी स्कूल में मौजूद नहीं था , बच्चों को अकेला देख बीएसए ने स्वयं मोर्चा संभाला और उन्हें लाइन में खड़ा कर प्रार्थना करवाई , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी , सभी अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी किया जा रहा है और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षण कार्य की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे , इस दौरान स्वयं ब्लॉक प्रमुख खंदौली आशीष शर्मा निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे।