उत्तर प्रदेश

मोबाइल के टॉवर पर चढ़ा प्रेमी, शादी की जिद पर अड़ा, SDM ने लड़की से कराई बात

यूपी के भदोही में रविवार को फ‍िल्‍मी नजारा देखने को म‍िला. फुलदेवी तिराहे पर एकतरफा प्‍यार में पागल युवक करीब 70 फीट ऊंचे मोबाइल टॉवर की चोटी पर चढ़ गया. शादी कराने की जिद पर अड़ गया. एकतरफा प्‍यार में पागल आशिक को उतारने के लिए पुलिस फोर्स के अलावा गांव के लोग पहुंच गए. हालांकि, वह उतरने को तैयार नहीं हुआ. उसे देखने के लिए भीड़ एकत्रित हो गई.

एकतरफा प्‍यार में चढ़ा मोबाइल के टॉवर
भदोही पुलिस के मुताबिक, याकूबपुर निवासी एक युवक के माता-पिता मुंबई रहते हैं. युवक यहां अकेले ही रहता है. पुलिस ने बताया कि युवक एकतरफा प्‍यार में उलझा हुआ है. वह किसी लड़की से एकतरफा प्यार करता है और उससे शादी करने के लिए जिद कर रहा है. इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और आसपास अफरातफरी का माहौल बन गया.

लड़की के घर वाले शादी के लिए राजी नहीं
पुलिस का कहना है कि पूछताछ में पता चला है कि लड़का जिस लड़की से शादी करना चाह रहा है, उसका परिवार राजी नहीं है. वहीं, युवक परिवार और समाज के दबाव के बावजूद अपनी जिद नहीं छोड़ी. इसी बात से नाराज युवक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया. वहां से वह लगातार मोबाइल फोन पर किसी से बातचीत कर रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए. सीओ भदोही अशोक म‍िश्रा ने बताया कि पुलिस लगातार युवक को समझाने का प्रयास कर रही है ताकि वह सुरक्षित नीचे उतर आए. टॉवर पर चढ़े युवक की इस हरकत से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. उनका कहना है कि युवक को शांतिपूर्वक नीचे उतारने की कोशिशें जारी हैं.

साढ़े 3 घंटे तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा
जब सचिन किसी भी तरह नीचे उतरने के लिए राजी नहीं हुआ तो, पुलिसवाले लड़की के घर पहुंचे। उन्होंने लड़की की सचिन से बात कराई। इसके बाद भदोही के एसडीएम अरुण गिरी ने भी सचिन से बात की। एसडीएम ने सचिन को समझाया कि अगर आप लड़की को यहां बुलाओगे, तो उसकी बेइज्जती होगी। क्या तुम चाहते हो कि तुम्हारी प्रेमिका की बेइज्जती हो? टावर पर चढ़े सचिन ने जब एसडीएम की इस बात को सुना, तो वह नीचे उतरने के लिए राजी हो गया।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button