हिंदी शॉर्ट फिल्म आखिरी उम्मीद की शूटिंग कम्प्लीट ब्रज टीवी पर होगी प्रसारित
विश्वशांति मानव सेवा समिति द्वारा संचालित एच एस फ़िल्म प्रोडक्शन की धमाकेदार प्रस्तुति है हिंदी शॉर्ट फिल्म आखिरी उम्मीद

आगरा। ब्रज टीवी चैनल के साथ क्षेत्रीय केबिल नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। फ़िल्म में एक्सन एवं मनोरंजन के साथ सामाजिक संदेश बाल श्रम को केन्द्र मानकर लिखी गई है,जो देश का एक बड़ा मुद्दा है। गौरतलब है संस्था द्वारा पूर्व में पानी की टोंटी, बेटी हो तो ऐसी, दहेज एक दानव,खून का रिश्ता,निठल्ले आदि सहित दर्जनों समाज सुधारक शॉर्ट फिल्में एवं टेलीफिल्म्स बनाई गई हैं।जो कि मनोरंजन के साथ-साथ समाज सुधार एवं जागरूकता का प्रयास कर रही हैं । फ़िल्म निर्माता एच एस फ़िल्म प्रोडक्शन एवं पटकथा लेखक व निर्देशक जयकिशन एकलव्य रहे। मुख्य भूमिका में शैलेन्द्र एकलव्य,उर्मि वर्मा,खलनायक विष्णुप्रताप वर्मा के साथ शहर के जाने माने कलाकार एम एस एकलव्य,दुष्यंत कुमार,सावित्री निषाद,कनिका लोधी,रामकिशन एकलव्य,रूप किशोर,रामा वर्मा,प्रीतम,मुकेश डीलर,जितेन्द्र निषाद,साहब सिंह,मोहन सिंह,मनीष,नेहा,संजना,प्रीती,सोनी बाबू, विजय निषाद,नीरज,राजेश,आदि के साथ डीओपी राजकुमार निषाद रहे।
सबसे महत्वपूर्ण बात इस फ़िल्म की शूटिंग रहनकलां एत्मादपुर आगरा में की गई।
शूटिंग लोकेशन पर शासन-प्रशासन का अच्छा सहयोग रहा।