आगरा में थाना प्रभारियों का तबादला

आगरा। आगरा में कई थाना प्रभारी का तबादला हुआ है। कुछ साइड लाइन किए गए हैं। पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार के द्वारा आज कुछ तबादले किए गए हैं। हरीपर्वत में तैनात प्रदीप कुमार त्रिपाठी को सिकंदरा, सिकंदरा से नीरज शर्मा को हरीपर्वत, उत्तमचंद पटेल को अपराध शाखा से लोहामंडी थाना, बृजेश गौतम को लोहामंडी से पिदौरा, इंस्पेक्टर क्राइम जगदीशपुरा राजकुमार तोमर को इरादत नगर, नाई की मंडी से धर्मेंद्र भाटी को बसई जगनेर, पिदौरा थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार को नाई की मंडी थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया है। इरादतनगर थाना प्रभारी भूपेंद्र बालियान को अपराध शाखा, थाना अध्यक्ष बसई जगनेर अनिल कुमार सिंह को अपराध शाखा, इंस्पेक्टर क्राइम नाई की मंडी सुबोध कुमार को इंस्पेक्टर क्राइम जगदीशपुरा बनाया गया है। हरेंद्र कुमार को कुछ समय पहले ही पूर्वी जोन के थाने में थानाध्यक्ष बना कर भेजा गया था। अब उन्हें नगर जोन में बुला लिया गया है।