कौशल विकास समारोह में राज्य सूचना आयुक्त की पुस्तक का लोकार्पण

लखनऊ। बैरोन्ज़ लर्निंग एकेडमी द्वारा कौशल विकास पर समारोह का आयोजन किया गया। इसमें करीब तीन सौ विद्यार्थियों को मेडल और प्रमाण पत्रक वितरित किए गया। समारोह में राज्य सूचना आयुक्त डॉ दिलीप अग्निहोत्री की पुस्तक सेवा और समर्पण
एवं बी एल ए की काफी टेबल बुक भारत का अपना लर्निंग आदा का लोकार्पण भी किया गया। बैरोन्ज़ लर्निंग एकेडमी के फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर पुष्पेंद द्विवेदी ने इस कॉफी टेबल बुक के संबंध में जानकारी दी। तीन साल पहले एकेडमी की शुरुआत तीन विद्यार्थियों से की गई थी। आज तीन सौ से अधिक विद्यार्थियों को कौशल विकास की शिक्षा दी जा रही है। यह कैरियर उन्मुख प्रशिक्षण संस्थान है। जो डिजिटल मार्केटिंग, वेब डेवलपमेंट, कंप्यूटर साइंस, अन्य आईटी पाठ्यक्रमों में व्यावहारिक और प्रोजेक्ट आधारित शिक्षा प्रदान करता है। संस्थान छात्रों को नवीनतम उद्योग कौशल और तकनीकों से लैस करता है। जिसमें लाइव प्रोजेक्ट्स, रिज्यूमे बिल्डिंग, और मॉक इंटरव्यू शामिल हैं, ताकि वे अपने करियर में सफल हो सकें। संस्थान प्लेसमेंट पर ध्यान केंद्रित करता है। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता राम शंकर सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।