आगराउत्तर प्रदेशस्वास्थ

कनिष्ठ सहायकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये

आगरा। जनपद आगरा में विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती बैबी रानी मौर्य कैबिनेट मंत्री बाल विकास एंव पुष्टाहार एंव विधायक श्री पुरूषोत्तम खण्डेलवाल तथा श्री विजय शिवहरे द्वारा 18 कनिष्ठ सहायकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी आगरा, डा० अरूण श्रीवास्तव ने सभी कनिष्ठ सहायकों को नियुक्ति पाने पर बधाई देते हुए पूर्ण मनो योग से कार्य करने का सन्देश दिया।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा निष्पक्ष ऐव पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत चयनित 1,112 कनिष्ठ सहायक एंव 22 एक्स-रे टैक्नीशियन को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री तथा सम्बन्धित जिला मुख्यालयों पर नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनपद आगरा में विकास भवन में आयोजित कार्यकम में श्रीमती बैबी रानी मौर्य कैबिनेट मंत्री बाल विकास एंव पुष्टाहार एंव विधायक श्री पुरूषोत्तम खण्डेलवाल तथा श्री विजय शिवहरे द्वारा 18 कनिष्ठ सहायकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आगरा, डा० अरुण श्रीवास्तव ने सभी कनिष्ठ सहायकों को नियुक्ति पाने पर बधाई देते हुए पूर्ण मनोयोग से कार्य करने का सन्देश दिया गया इस अवसर पर डा० ज्योत्सना भाटिया अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण आगरा मण्डल, आगरा, डा० राजेन्द्र अरोडा, प्रमुख अधीक्षक जिला अस्पताल आगरा, डा० उपेन्द्र कुमार जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डा० जितेन्द्र लवानियां, जिला कुष्ठ अधिकारी, श्री कुलदीप भारद्वाज जिला कार्यक्रम प्रबन्धक एन०एच०एम०, श्री पंकज जायसवाल, श्री अजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button