उत्तर प्रदेशशिक्षा

शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया

आगरा। दिनांक 6 सितंबर को सोशल डेवलेपमेंट फेडरेशन द्वारा सुभारती यूनिवर्सिटी, मेरठ में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि श्री दीपक वत्स ,ज्वाइंट सेकेट्री यूजीसी उपस्थित थे इन्होंने सतत विकास पर व्याख्यान दिया और विकसित भारत 2047 के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सभी प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया सुभारती यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर ने भारत को विकसित बनाने के लिए विभिन्न राष्ट्रीय पहलुओं पर चर्चा की और प्रतिभागियों को विकसित भारत बनाने के लिए सकारात्मक योगदान देने के लिए आव्हान किया | सोशल डेवलेपमेंट फेडरेशन के उपाध्यक्ष डॉ रजनीश शर्मा ने समाज को विकसित करने के लिए जोर दिए जिससे भारत विकसित का लक्ष्य 2047 तक पूरा किया जा सके और सोशल डेवलेपमेंट फेडरेशन के सचिव एडवोकेट सुमेधा सिंह ने विकसित भारत की अवधारणा और उसमें समाज विकास की भूमिका को स्पष्ट करते हुए प्रतिभागियों को बहुमूल्य जानकारी दी |
इस सम्मेलन में देश-ए विदेश से 100 से अधिक विद्वानों ने अपना शोध पत्र ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से प्रस्तुत किया | इस राष्ट्रीय सम्मेलन के साथ सोशल डेवलेपमेंट फेडरेशन ने एस. दी. फ़. एजुकेशनल अवार्ड के अंतर्गत देश के विभिन्न स्थान और विषयों के शिक्षकों के श्रेष्ठ योगदान के लिए सम्मानित किया जिसमें प्रोफेसर सोनल सिंह और प्रोफेसर पी.के. शर्मा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, प्रोफेसर लाजवंत सिंह को सर्वश्रेष्ठ सेक्शनिक पुरस्कार,डॉ कुसुम लता और डॉ कविता रायजादा को वूमेन एम्पावरमेंट अवॉर्ड -2025 से नवाजा गया |

इसी के साथ प्रोफेसर एम. मधुसूदन और प्रोफेसर सुधीर त्यागी को इनके विष्ट योगदान के लिए इनोवेटिव एजुकेटर अवॉर्ड -2025 से सुशोभित किया गया |
इस कार्यक्रम के दौरान अन्य 40 शिक्षकों भी पुरस्कृत किया गया और इस द्वारा प्रकाशित नवीनतम 3 पुस्तकों का भी विमोचन किया गया | सभागार में उपस्थित सभी विद्वान जानी ने समाज विकास में द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की |

इस कार्यक्रम के दौरान प्रोफेसर मनोज त्रिपाठी और प्रोफेसर के.पी. सिंह ,डॉ बी.पी. सिंह,प्रोफेसर देवेंद्र गौतम ,डॉ सपना शर्मा ,डॉ कुसुम लता ,रजनीश कुमार, अनिरुद्ध सिंह आदि लोग भी उपस्थित थे

Share this post to -

Related Articles

Back to top button