
आगरा। डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के ललित कला संस्थान के अप्लाइड आर्ट विभाग द्वारा आज कार्टून मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , ललित कला संस्थान की स्थापना के 30 नवंबर 2025 को 25 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं, कुलपति प्रोफेसर आशुरानी जी की प्रेरणा से इस अवसर पर 20 जून 2025 से लगातार कार्यक्रम किये जा रहे हैं इस प्रकार कुल 25 कार्यक्रम किए जाने हैं यह कार्टून मेकिंग प्रतियोगिता इसी श्रृंखला का ये 7वां कार्यक्रम है।
इस प्रतियोगिता में 75 से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं इस प्रतियोगिता का उद्घाटन ललित कला संस्थान के उप निदेशक डॉ मनोज कुमार ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया, इस प्रतियोगिता की थीम ‘मतदाता जागरूकता’ तथा ‘अमेरिकन टैरिफ’ है, इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर आशुरानी जी ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं, निदेशक प्रोफेसर संजय चौधरी ने नेतृत्व में इस विश्वविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता के समन्वयक डॉ अरविंद कुमार राजपूत ने सभी प्रतियोगी छात्रों को प्रतियोगिता के नियम बताए व संचालन किया, सह समन्वयक देवेंद्र कुमार सिंह, दीपक कुलश्रेष्ठ ने अन्य व्यवस्थाओं को संभाला,
इस अवसर पर पारुल जुरैल, महिमा सिंह, डॉ गणेश कुशवाहा, डॉ शीतल शर्मा, डॉ शार्दूल मिश्रा, पंडित देवाशीष गांगुली व लक्ष्मी गौतम उपस्थित रहे, प्रतियोगिता के विजेता को ₹3000 , उपविजेता को ₹2000 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को ₹1000 का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा तथा स्थापना दिवस के अवसर पर सम्मानित भी किया जाएगा