
आगरा। सभी सम्मानित उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक 13.09.2025 (शनिवार) को प्रातः 08 बजे से सांय 06 बजे तक 132 के0वी0 पीलीपोखर पारेषण उपकेन्द्र से निर्गत 33 के0वी0 लाइन उजरई (खन्दौली) एवं हाजीपुरखेडा पर लाइन स्थानान्तरण कार्य किया जाना प्रस्तावित है एवं उपकेन्द्र से पोषित 11 केवी फीडरों पर अनुरक्षण कार्य भी उक्त अवधि में किया जाना है, जिसके कारण समस्त 11 केवी फीडरों से पोषित विद्युत उपभोक्ताओं की विद्युत ऑपूर्ति बाधित रहेगी।
असुविधा के लिए हमें खेद है। अरूण कुमार सागर उपखण्ड अधिकारी



