उत्तर प्रदेशमथुरा

राधाकुंड के गौरधाम आश्रम के ट्रस्ट द्वारा भवन परिसर में प्रसाद वितरण

गोवर्धन। गिरिराज जी की परिक्रमा के राधाकुंड स्थित श्रीगौरधाम आश्रम में गौरधाम ट्रस्ट के तत्वावधान में 138 वें आविर्भाव महोत्सव के अवसर पर संत-विद्वत सम्मेलन का आयोजन किया गया। संत विद्वत सम्मेलन की अध्यक्षता श्रीपाद रघुनाथ दास गोस्वामी गद्दी के पीठाधीश्वर महंत केशव दास महाराज ने की। सम्मेलन में व्यास प्रवर वैष्णव पद दास महाराज ने बताया कि ब्रज सुंदर दास बाबा जी महाराज आठ वर्ष की आयु में 1898 में राधाकुंड आए और राधाकुंड के किनारे भजन साधना करने लगे। ब्रजवासियों के घरों से माधुकरी कर भजन साधन से जीवन यापन किया। देश की स्वतंत्रता के बाद अविकसित राधाकुंड के विकास के लिए संकल्प लिया और

Share this post to -

Related Articles

Back to top button