दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के संगीत विभाग में लोक संगीत का प्रदर्शनात्मक व्याख्यान आयोजित किया गया

आगरा। दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के संगीत विभाग में लोक संगीत का प्रदर्शनात्मक व्याख्यान आयोजित किया गया। जिसमें आगरा के सुप्रसिद्ध कलाकार डॉक्टर ईश्वर सिंह खींची ने राजस्थानी लोक गायन को विस्तार से समझाया तथा मधुर प्रस्तुति दी। उन्होंने राजस्थानी गायन शैली मांड़, गणगौर, घूमर एवं अनेक मांगलिक गीतों का सुमधुर गायन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। आपके साथ तबला एवं ढोलक संगति संगीत विभाग के डॉक्टर भानु प्रसाद प्रताप सिंह ने सधी हुई संगति की। इस अवसर पर संस्थान की कोषाध्यक्ष श्रीमती स्नेह बिजलानी तथा कला संकाय की अध्यक्ष प्रोफेसर नीलू शर्मा जी उपस्थित रही। साथ ही कला संकाय के सभी शिक्षक गण, शोधार्थी एवं विद्यार्थियों ने गायन का रसास्वादन किया। कार्यक्रम की संयोजिका प्रोफेसर रश्मि श्रीवास्तव एवं समन्वयक डॉक्टर शिवेंद्र प्रताप त्रिपाठी जी थे। इस अवसर पर संगीत विभाग के डॉक्टर नीतू गुप्ता, डॉक्टर गौतम तिवारी, डॉक्टर रीमा जौहरी, गायत्री, नीतू कुमारी, अर्चा श्रीवास्तव, शिव शंकर यादव, धनंजय गुप्ता उपस्थित रहे। कला संकाय अध्यक्ष एवं संगीत विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर नीलू शर्मा ने इस अवसर पर अपने आशीर्वचन से सबको संबोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर शिवेंद्र प्रताप त्रिपाठी जी ने किया।



