image

खंदौली के तीन गांवों में हुई आधा दर्जन चोरियां, चौकी इंचार्ज ने पीड़ित को थाने से भगाया

धर्मेंद्र सिंह

आगरा। खंदौली थाना क्षेत्र के गांव मलूपुर, सराय दायरूपा व उजरई जाट में बीती रात ट्यूबेल की छत पर लगे टट्टरो को चोर चोरी कर ले गए।रविवार की सुबह जब किसान अपने खेतों पर काम करने पहुँचे तब जानकारी हुई इससे ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया।आरोप है कि ग्रामीणों द्वारा जब इस बात की शिकायत पुलिस चौकी इंचार्ज से की गई तो चौकी इंचार्ज ने उन्हें थाने से भगा दिया। पीड़ित ने इसकी शिकायत एसएसपी आगरा से की है एसएसपी के आदेश पर चोरी मुकदमा दर्ज कर लिया है।

खंदौली के मलूपुर निवासी हरवीर उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर उन्नाव में तैनात है।बीती रात को चोर हरवीर के ट्यूबेल से चोर छत पर लगे टट्टर को चोरी कर ले गए।वही चोरों ने सराय दाय रूपा निवासी भीकम सिंह, नरायन सिंह, उमेश सिंह, लालता प्रसाद, मलूपुर, सहित करीब आधा दर्जन किसानों के ट्यूबल की छतों के टट्टरो को चोर चोरी कर ले गए। सुबह जब इस बात की जानकारी किसानों को हुई तो सभी किसानों ने थानां खंदौली की चौकी यमुना एक्सप्रेस वे टोल प्लाजा चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार से की तो जितेंद्र ने सभी को बिना रिपोर्ट दर्ज किये चौकी से टरका दिया।इस बात की शिकायत हरवीर सिंह ने आगरा एसएसपी से की गई है वही कार्यवाहक थाना अध्यक्ष कुलदीप मलिक का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

Post Views : 284

यह भी पढ़ें

Breaking News!!