image

10 दिवसीय पर्युषण पर्व के शुभारंभ पर निकली श्री जी की भव्य शोभायात्रा

सचिन जैन 

फिरोजाबाद। जैन धर्म के 10 दिवसीय पर्युषण पर्व के शुभारंभ पर फिरोजाबाद के नगर सिरसागंज में जैन श्रद्धालु के द्वारा नगर में श्री जी की भव्य शोभायात्रा का आयोजन कर  जगह जगह पर   जैन श्रद्धालुओं ने श्री जी की  आरती एवं पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत के दौरान युवाओं ने जमकर  श्री जी के समक्ष नृत्य किया
देशभर में जैन समाज का  पर्वराज पर्युषण  एवं दसलक्षण महापर्व का  सोमवार को शुभारंभ के अवसर पर    फिरोजाबाद के नगर सिरसागंज में  पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर से श्री जी की भव्य शोभायात्रा गाजे-बाजे ढोल नगाड़ों के साथ निकाली गई  शोभायात्रा का नगर में जगह जगह पर जैन श्रद्धालुओं ने श्री जी की आरती एवं पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया जिसमें महिला एवं पुरुष भगवान महावीर एवं श्री गुरुदेव के जयकारा लगाते हुए चल रहे थे बता दे 31 अगस्त  से आयोजित होने वाले 10 दिवसीय पर्युषण महापर्व के अवसर पर स्थानीय  सुमंगलम मैरिज होम में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन मुनि संघ 108 सुरत्न सागर के सानिध्य में धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम संपन्न होंगे   जिसमें 10 दिन तक संगीतमय धुन में श्रीजी की आरती  पूजा अर्चना के साथ कई धर्मिक आयोजन होगे वही शोभा यात्रा में चल रहे युवाओं ने बैंड बाजों ढोल नगाड़े के साथ श्री के समक्ष जमकर  नृत्य किया गया। जहां  रथ यात्रा में चल रही पालकी एवं अपने सिर पर भगवान की  प्रतिमाओं को रखकर चल रहे जैन  श्रद्धालु धार्मिक वातावरण पैदा कर रहे थे। यात्रा में जैन आचार्य सुरत्न सागर जी महाराज ससंघ चल रहे थे। रथ यात्रा के सुमंगलम में पहुंचने पर भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा को विराजमान कर पूजा अर्चना आरती उतारी गई। सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा निकाली गई रथयात्रा में पालिका चेयरमैन व समाजसेवी गुरुदत्त सिंह के आलावा काफी संख्या में जैन श्रद्धालु श्रीजी की शोभायात्रा में शामिल हुए। 

Post Views : 300

यह भी पढ़ें

Breaking News!!