image

निःशुल्क शिक्षण संस्थान शाखा रहनकलां पर नन्ने मुन्ने बच्चों ने मनाई महान समाजसेविका मदर टेरेसा जी की जयंती

डीके श्रीवास्तव

आगरा।। विश्वशांति मानव सेवा समिति के तत्वावधान में 26 अगस्त को जन्म लेने वाली मजबूरों , मजलूमों , मरीजों की देखभाल करने वाली समाजसेविका मदर टेरेसा की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई ।

कार्यक्रम अध्यक्ष रामकिशन एकलव्य ने मदर टेरेसा जी के जीवन पर सूक्ष्म रूप से प्रकाश डालते हुए विश्वशांति व मानव सेवा के लिए किए गए त्याग और समर्पण से प्रेरित होकर सभी सदस्यों के साथ उनके मिशन को आगे बढाने का प्रण लिया।

सर्वप्रथम कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों एवं पदाधिकारियों के साथ उपस्थित जनों ने दीप प्रज्ज्वलित कर चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। ततपश्चात कार्यक्रम संचालन कर रहे हेतसिंह जी ने सभी का अभिवादन कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। और वक्ताओं को आमंत्रित किया जिसमें वक्ताओं अखिलेश शर्मा व विमल लोधी जी ने मदर टेरेसा जी के जीवन पर शुक्ष्म रूप से प्रकाश डालते हुए अपने अपने विचारों को प्रेषित किया।
कार्यक्रम में सुनीता देवी, मोहन सिंह जिला सचिव हेत सिंह जिला संयोजक  मोहर सिंह , राजकुमार निषाद, राकेश कुमार,रामकिशन आदि लोगों के साथ दर्जनों नन्हे मुन्ने बच्चों की उपस्थित रही।
 
अंत में सभी साथियों एवं नन्ने मुन्ने बच्चों ने जलपान कर मिष्ठान वितरण कर  कार्यक्रम सम्पन्न किया।

Post Views : 371

यह भी पढ़ें

Breaking News!!