image

दिव्यांग बच्चों को रेलवे ने दिए कार्ड

के. एम. सिंह

आगरा। बौद्धिक दिव्यांग संस्थान में अध्ययन कर रहे डेढ़ सौ छात्र-छात्राओं को ट्रेनों में यात्रा करने के लिए रियायत कार्ड दिए हैं। इन रियाद कार्ड की मदद से छात्र-छात्राओं को 75% तक की रेल भाड़े में छूट मिलेगी। इसके लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने नेक पहल की है।

आगरा रेल मंडल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में  दिव्यांग बच्चों के लिए बड़ी नेक पहल की गई है। रेल यात्रा के लिए दिव्यांग बच्चों को रियायत कार्ड देने के लिए नवागत वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमित आनंद ने डोर स्टेप डिलीवरी का शुभारंभ करते हुए सिकंदरा के शास्त्रीपुरम स्थित बौद्धिक दिव्यांग संस्थान टियर्स के 150 छात्र-छात्राओं को मौके पर कैंप लगाकर उन्हें रियायत कार्ड भेंट किए हैं। रेलवे द्वारा की गई नाग पल को लेकर संस्थान प्रशासन ने भूरी भूरी प्रशंसा की है। इसी क्रम में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमित आनंद ने बताया कि शारीरिक रूप से दिव्यांग लोग आवेदन भरकर ई टिकटिंग के लिए दिव्यांग रेलवे रियायत कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं, आने वाले दिनों में कई संस्थाओं के साथ मिलकर इस प्रकार के ठोस कदम उठाए जाएंगे। इस अवसर पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव सहित कई रेल कर्मचारी और संस्थान के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Post Views : 55

यह भी पढ़ें

Breaking News!!