image

गिरिराज तलहटी में औषधीय, छायादार, फलदार एवं खुशबूदार पौधों का रोपण किया

मथुरा

गोवर्धन। मार्गशीर्ष की बलदाऊ पूर्णिमा एवं दत्तात्रेय जयंती पर गिरिराज तलहटी में गिरिराज मित्र मंडली के दर्जनों सदस्यों, समाजसेवियों एवं सामाजिक संगगठनों के लोगों ने गिरिराज तलहटी में 551 छायादार, फलदार एवं खुशबूदार पौधों का रोपण कर पर्यावरण का संदेश दिया. मंगलवार को गिरिराज टहलती को हरा भरा खुशबूदार बनाये रखने के लिए वन विभाग, नगर पंचायत गोवर्धन, गिरिराज मुखारबिंद मंदिर सेवायत पवन मुखिया, प्रमुख समाजसेवी पंडित दाऊदयाल एवं सामाजिक संगठनों के लोगों द्वारा गिरिराज तलहटी के हरजीकुण्ड, शमशान स्थल व जतीपुरा बड़ी परिक्रमा में जगह- जगह  करीब 551 औषधीय, छायादार, फलदार एवं खुशबूदार पौधा रोपण कर पर्यावरण का संदेश दिया. जिसमें बेलपात्र, रुद्राक्ष, पीपल, चंदन, अमरुद, जामुन, रातरानी कदम आदि विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए. वन अधिकारी अवदेशपाल व पंडित दाऊदयाल ने बताया की  पौधे हमारा भविष्य है, इसको रोपित करने में औपचारिकता न निभाएं। पर्यावरण को स्वस्थ करने वाले पौधे रोपित करें, जिससे हमारे साथ आने वाली पीढ़ी को भी इसका फायदा मिल सके। यही नहीं धनोपार्जन में भी यह पेड़ सहायक साबित होंगे। फलदार, औषधीय और छायादार पौधे हमारे साथ भी लाभांवित करेंगे और हमारे बाद भी। वहीं चेयरमैन प्रतिनिधि मनीष लंबरदार व पवन मुखिया ने बताया की पेड़ों की सेवा करके ही भविष्य खुशहाल हो सकता है। जीवन में सभी को कम से कम दो पौधे लगाने का प्रण लेना चाहिए और उनके वृक्ष बनने तक देख-रेख करनी चाहिए। इस अवसर पर वन अधिकारी अवदेशपाल, चेयरमैन प्रतिनिधि मनीष लंबरदार, प्रेणना स्रोत आदरणीय प्रदीप बंसल, राजेश बाबा, मंडल अध्यक्ष श्याम सुंदर उपाध्याय, सौरभ शर्मा, दाऊदयाल शर्मा, चंद्रशेखर शर्मा, पवन मुखिया , लाखन, वीरपाल, भईया जी, आदि उपस्थित रहे

Post Views : 116

यह भी पढ़ें

Breaking News!!