image

गिरिराज प्रभु का अनूठा शृंगार कर लगाए छप्पन भोग, भजनों पर झूमे श्रद्धालु

मथुरा

गोवर्धन। गिरिराज तलहटी में हिण्डौन सिटी के भक्तों ने नये साल को यादगार बनाने को तलहटी में गिरिराज प्रभु का अद्भुत श्रृंगार कर फूल बंगला के बीच छप्पन भोग लगाया गया. वहीं भजनों पर भक्त जमकर थिरके. रविवार को गोवर्धन सेवा समिति हिण्डौन सिटी के तत्वाधान में सैकड़ों 15वीं कनक दण्डवती परिक्रमा लगाकर लक्ष्मी नारायण मंदिर में फूल बंगला सजा कर छप्पन भोग लगाया गया. वहीं छोटी परिक्रमा मार्ग स्थित बयाना आश्रम में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया. नव वर्ष की पूर्व संध्या पर गिरिराज जी के आंगन में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। पग-पग पर आस्था और कण-कण में बसी भक्ति से गिरिराज तलहटी सराबोर नजर आई, भक्तों की कदमताल व भक्ति संगीत की धुनों पर थिरकती रही। 

गिरिराज जी के जयकारे और राधे नाम के संकीर्तन से वातावरण भक्तिमय हो उठा। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने जतीपुरा के मुखारबिंद और गोवर्धन के दानघाटी मंदिर में गिरिराज जी का दुग्धाभिषेक कर मनौती मांगी। गोवर्धन सेवा समिति के अध्यक्ष शिव शंकर ने बताया की हिण्डौन सिटी के तत्वाधान में 15वीं कनक दंडवती परिक्रमा 24 दिसम्बर से 1 जनवरी तक है. नए साल पर विगत 15 सालों से खुशहाली की कामना लेकर गिरिराज धाम आते हैं.   गिरिराज प्रभु के आशीर्वाद से पूरा साल खुशहाली में व्यतीत होता है। इस अवसर पर इस अवसर पर सेवायत राजू कौशिक, सेवायत सचिन कौशिक,सेवायत राजकुमार कौशिक, सेवायत कान्हा कौशिक, धनश्याम, हिमांशु, दीनू, आदि मौजूद रहे.

Post Views : 100

यह भी पढ़ें

Breaking News!!