image

लक्ष्मी नारायण प्रभु का अनूठा शृंगार कर लगाए अन्नकूट छप्पन भोग

मथुरा

गोवर्धन. लक्ष्मी नारायण प्रभु का भव्य फूल बंग्ला व छप्पन भोग लगाया। इसमें भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। रंग बिरंगी रोशनी में जगमग भव्य झांकी को श्रद्धालु निहारते रहे।

छोटी परिक्रमा मार्ग बड़ा बाजार स्तिथि लक्ष्मी नारायण मंदिर में प्रभु को स्वादिष्ट छप्पन भोग मनोरथ एवं फूलबंगला के बीच अनूठे शृंगार में नजर आए। प्रभु के समक्ष रखी छप्पन भोग की डालियों में जिसमें खीर, पुआ, कड़ी, चावल, पूड़ी, बाजरा, मिक्स सब्जी, पनीर सब्जी व मेवा मिष्ठान का भोग लगाया गया. वहीं भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें साधु संत, ब्राह्मण, व सैकड़ों लोगों को प्रसाद ग्रहण कराया गया.

 लक्ष्मी नारायण मंदिर सेवायत  सेवायत राजू कौशिक ने बताया की प्रति वर्ष की भांति लक्ष्मी नारायण प्रभु का अन्नकूट महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया एवं साधु संत व ब्राह्मणों को प्रसाद ग्रहण कराया गया. इस अवसर पर सेवायत राजू कौशिक, सेवायत सचिन कौशिक, सेवायत राजकुमार कौशिक, सेवायत कान्हा कौशिक आदि मौजूद रहे.

Post Views : 140

यह भी पढ़ें

Breaking News!!