image

आगरा होगा प्लास्टिक मुक्त नहीं बिकेगी - नहीं बनेंगी सिंगल यूज प्लास्टिक

डीके श्रीवास्तव

आगरा व्यापार मंडल के द्वारा नगर निगम में नगर आयुक्त जी व अपर नगर आयुक्त महोदय जी के साथ प्लास्टिक ऐसोसिएशन की बैठक रखी गयी थीं जिसमें प्लास्टिक ट्रेडर्स और मैनयूफेकचर भी उपस्थित रहे बैठक में व्यापारीयों द्वारा नगर आयुक्त महोदय जी को साफ साफ बता दिया कि वो ना तो सिंगल यूज प्लास्टिक के विक्रेता है ना ही उसके उत्पादक वह लोग जो प्रतिबंधित प्लास्टिक आइटम है उसके लिये उनहोंने लोगों को जागरूक करने के लिये नगर आयुक्त महोदय जी को सीडी बनवाकर दी कि क्या प्रतिबंधित हैं क्या उसकी जगह चलेगा शहर में नगर निगम कें द्वारा लगवाई गयीं एलईडीयों में यह स्लाइड काफी महीने चलीं पर यहाँ कि जनता में जागरूकता की कमी है  
1-अध्यक्ष श्री टी एन अग्रवाल जी ने बताया कि मल्टीनेशनल कंपनियों मोल में सामान तो कपड़े से बने थेलो में देते हैं पर उसमें वही प्लास्टिक से निर्मित आइटम होते हैं दूध अमूल लाखों थैली रोजना आती है तेल के पाऊच दालें वगैरह सब प्लास्टिक में आता है ।ऊन पर भी प्रतिबंध लगाया जायें ।
2- मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी ने कहा कीं अभी तक जो प्रतिबंधित 18 आइटम है नगर निगम के द्वारा चलाये जा रहे अभियान में जानें वाले अधिकारी से लेकर कर्मचारियों को जानकारी होनी चाहिए कि क्या बैन है क्या बिक सकता है केवल अभियान वालों का ध्यान केवल प्लास्टिक से निर्मित कैरी बैग पर होता है बाकी 17 आइटम पर कुछ नहीं किया जाता हैं ।
3- योगेश रखवानी ने बताया कि नगर निगम के साथ बैठक में सारे प्रतिबंधित आइटमों की लिस्ट बनाकर उनकी सीडी नगर निगम को दी जो लोगों को जानकारी दी जा रही है कि क्या बैन है क्या बिक सकता है ।
4- अंकित वर्मा ने भी प्लास्टिक से संबंधित कई साक्ष्य प्रस्तुत किये ।
5- सन्नी पटेल ने भी बताया कि हम लोग ना तो सिंगल यूज प्लास्टिक बेचते हैं ना प्रतिबंधित आइटमों के खरीददार है वह लोग प्रशासन के साथ आगरा को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिये सहयोग करेंगे ।
6- कमल मंगवानी ने सटारच से निर्मित थैली को दिखलाया जो कि पानी भुट्टे के दानों के आटे से बनीं हैं पानी में जाते ही घुल जायेंगी ।इसको आसानी से चला सकते है और यह सरकार द्वारा मान्यता प्रापत है ।
7- अशोक मंगवानी जी प्लास्टिक ऐसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि कम से कम  120 माइक्रोन या उससे ऊपर  की कैरी बैग को सरकार द्वारा मान्यता मिली है और यह बहुत मजबूत भी हें लोग इसको कईयों बार आसानी से इस्तेमाल कर सकते है ।उसके बाद भी जैसा निणँय प्रशासन और नगर निगम लेगा हम लोग आपके साथ हैं  ।
आगरा व्यापार मंडल ने साफ कह दिया है कि वह प्रतिबंधित प्लास्टिक के आइटमों के विक्रेता और उत्पादकों के साथ कतई नहीं हैं अगर किसी के पास बैन प्लास्टिक पायी जातीं है तो वह खुद जिम्मेदार होगा आगरा व्यापार मंडल अभियान कें माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगी कि सिंगल यूज  प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करें शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिये सहयोग देंगे ।धन्यवाद 
बैठक में नगर निगम से नगर आयुक्त श्री अंकित खंडेलवाल जी व अपर नगर आयुक्त सुरैंदर प्रसाद यादव जी सहायक आयुक्त पंकज भूषण जी उपस्थित रहे बैठक में व्यापारीयों में से टी एन अग्रवाल जय पुरसनानी अशोक मंगवानी कन्हैया लाल राठौड़ योगेश रखवानी अंकित वर्मा सुमित  पटेल  कमल मंगवानी अखिल मंगवानी सुशील नोतनानी  राकेश बंसल राजीव गुप्ता अशोक गोकानी पंकज अग्रवाल  दिलीप धीरमलानी नरेश धीरमलानी रमेश गुरवानी ललित गैलानी राम भाई रितेश बतरा रमेश कालरा गौरव गुप्ता  नवदीप अग्रवाल टीम पापा कें मनोज शर्मा जी आदि वहां उपस्थित रहे

Post Views : 185

यह भी पढ़ें

Breaking News!!