image

किसान मसीहा को भारत रत्न देना चुनावी एजेंडा : राम टंडन

डीके श्रीवास्तव

आगरा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राम राम  टंडन ने कहा कि इस समय देश की तीन विभूतियों को भारत रत्न से नवाजने के पीछे केंद्र में बैठी मोदी सरकार का चुनावी एजेंडा है क्योंकि ये समय चुनाव का है लोकसभा का चुनाव शिग्रा ही होने वाला है जिसको लेकर केंद्र में बैठी एनडीए सरकार का ये फैसला लुभाना फैसला है जनता का वोट अपनी या खींचने वाला फैसला है
वैसे तो हम सभी को खुशी है कि किसान नेता व दो और अन्य विभूतियों को भारत रत्न सम्मान देकर इन विभूतियों को सम्मान दिया जा रहा है तथा इन लोगों के काम काज को चौराहा जा रहा है लेकिन यह समय चुनवी समय ही क्यों आने वाले हैं लोकसभा चुनाव के मध्य नजर भोली-भाली जनता का वोट पाने के लिए इस तरह का एजेंडा केंद्र ने निकाला फेंक है वही इस्लामिया लोकल एजेंसी के अध्यक्ष हाजी असलम कुरेशी ने भी किसान नेता चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने के घोषना से हर्ष व्यक्त किया है उनको कहा है कि चौधरी चरण सिंह जी किसानों के मसीहा ही नहीं सर्व समाज हितैषी भी थे नेता जी चौधरी चरण सिंह ने अपने राजनीति कार्यक्रम के अंदर सभी धर्म को तवज्जो दी तथा सभी की समस्याओं के लिए लोकसभा में अपनी आवाज को बुलंद किया है इस तरह के प्रधानमंत्री हमारे देश भारत में हमेशा रहना चाहिए जो देश की जनता के दुख दर्द में उनके साथ खड़े रहे ऐसे प्रधानमंत्री देश की मिसाल बनते हैं जैसे हमारे पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी ने अपनी आवाज को बुलंद किया आज भी चौधरी चरण सिंह जी को देश की जनता याद करती है ऐसे नेता हमारे दिलों में आज भी बेस हुए हैं जनता के हितैषी चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देना केंद्र में बैठी मोदी सरकार का फैसला सही फैसला है क्योंकि चौधरी चरण सिंह जी भारत रत्न जैसे पुरस्कार के हकदार हैं किसान ही नहीं हम सभी को खुशी है कि हमारे नेता चौधरी चरण जी को आज भारत रत्न जैसे पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है वही भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश सचिव मोहिउद्दीन  क़ुरैशी ने कहा है कि किसान नेता चौधरी चरण सिंह किसानों के नेता ही नहीं हम सभी के नेता थे जिनको आज भारत रतन जेसी उपाधि से नवादा जा रहा है हम सभी में हर्ष की लहर दौड़ गई है कि किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह जी को आज केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने भारत रत्न उपाधि देने का फैसला लिया संपूर्ण भारत में चौधरी चरण जैसा नेता नहीं है कि जिन्होनें हर वर्ग का ख्याल अपने कार्यक्रमों में रखा चौधरी साहब के कार्यक्रम वाले फैसले आज भी हम सभी याद करते हैं क्योंकि क्योंकि चौधरी साहब ने कभी किसी के साथ ना इंसाफी नहीं बल्कि हर वर्ग के लोगों की आवाज चौधरी साहब ने लोकसभा में बुलंद की चौधरी साहब का मिजाज मोहब्बत ही थी जो भी व्यक्ति उन्हें मिलाने उनके दिल्ली स्थित निवास पर जाता वहां बड़ी आदर सम्मान से मिलती थी हर वर्ग के दुख दर्द में हमेशा साथ खड़े रहते वाही भारतीय किसान यूनियन भानु के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद हुमायूं कुरेशी ने कहा है कि किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह भारत रत्न से नवाब ना हम सभी के लिए बड़े ही गौरव बिन बात है कि हमारे नेता को आज इस तरह सम्मान दिया जा रहा है क्योंकि चौधरी साहब के कार्यक्रमों में उनका काम देश हित वाला काम रहा है सभी वर्गों को एकजुट होने की बात चौधरी साहब ने ही कहीं थी देश में मोहब्बत का पैगाम देना चौधरी साहब को ही जाता है वह हमेशा मोहब्बत बांटने वाली बात प्रधानमंत्री रहते हुए भी किया करते थे आज हम सभी किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को याद करते हैं

Post Views : 107

यह भी पढ़ें

Breaking News!!