image

मतदाता जागरूक रैली निकाल कर की वोट की अपील 

धर्मेंद्र सिंह

आगरा। लोकतंत्र के महा त्यौहार अर्थात आगामी लोकसभा चुनावों में मतदान का प्रतिशत नागरिकों के सहयोग से बढ़ाने एवं शत प्रतिशत महिला मतदान सुनिश्चित करने हेतु एक पहल बी. आर. मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी व दयालबाग़ शिक्षण संस्थान की आर्ट्स फैकल्टी द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन दयालबाग़ की बस्तियों में किया गया। एक पहल के छात्र - छात्राओं व दयालबाग़ शिक्षण संस्थान की छात्राओं के द्वारा नारे लगाकर व स्लोगन दिखाकर सभी को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। रैली का आयोजन दयालबाग़ के पार्षद श्री भरत शर्मा जी के सहयोग से सम्पन्न हुई।

पार्षद भारत शर्मा ने बताया कि इस मतदाता जागरूकता रैली का उद्देश्य था कि अपने संवैधानिक मताधिकार का प्रयोग जरूर करें जो कि आपका अधिकार भी हैं और कर्त्तव्य भी। एक अच्छी सशक्त सरकार का चुनाव हर नागरिक की ज़िम्मेदारी है। एक पहल के सचिव मनीष राय ने पहले मतदान फिर जलपान की बात सभी के समक्ष रखी। मतदाता जागरूकता रैली को सफल बनाने में दयालबाग़ शिक्षण संस्था के शिक्षक व एक पहल संस्था के सभी सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।

Post Views : 60

यह भी पढ़ें

Breaking News!!