image

माइग्रेन या सिर दर्द की समस्या में ना करें लापरवाही : न्यूरो फिजिशियन डॉ विनय अग्रवाल

आगरा

आगरा। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के जीने का तरीका बदल गया है। खान-पान की बदलती पद्धती व बिजी शेड्यूल तनाव और अवसाद का कारण बन रही है। कम उम्र में ही लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता घटती जा रही है। वर्तमान समय में बढ़ते तनाव और बेढंगे खान-पान से युवा न्यूरोलॉजिकल बीमारियों (माइग्रेन, मिर्गी, ब्रेन इंफेक्शन और ब्रेन फीवर) की चपेट में आ रहे हैं। इसमें कई बीमारियां ऐसी हैं, जिनका यदि समय रहते इलाज न किया जाए, तो मरीज की जान तक जा सकती है। इनकी वजह से लकवा भी हो सकता है।

आगरा के न्यूरो फिजिशियन डॉ. विनय अग्रवाल ने बताया कि बीते कुछ सालों में माइग्रेन या सिर दर्द की समस्या लोगों में बहुत तेजी से बढ़ी है। समय रहते यदि इसका इलाज नहीं हुआ, तो इससे मरीज को काफी परेशानी हो सकती है। माइग्रेन में मरीज के सिर में बार-बार दर्द होता है। यह दर्द 4 से 72 घंटे तक हो सकता है। इसमें सिर की नसों में सूजन आ जाता है। इससे मरीज को सिर दर्द के साथ, उल्टी महसूस होना या उल्टी होना, आवाजें अच्छी न लगने जैसे लक्षण दिखायी देते हैं। ऐसे में न्यूरो फिजिशियन डॉ विनय अग्रवाल ने समय रहते इलाज की सलाह दी है।

 

.

Post Views : 284

यह भी पढ़ें

Breaking News!!