image

केंद्रीय राज्यमंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने मेगा कैंप का किया उदघाटन

इंडिया समाचार 24

आगरा। जनपद में रविवार को कोविड टीका की एहतियाती डोज के लिए मेगा कैंप लगा। जनपद में विभिन्न केंद्रों पर आयोजित हुए इस कैंप का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों ने किया। इसमें उत्साह के साथ लोगों ने एहतियाती डोज लगवाई। एसएन मेडिकल कॉलेज स्थित टीकाकरण केंद्र पर केद्रीय कानून एवं विधि राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने मेगा कैंप का शुभारंभ किया।

सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में 18 से 59 वर्ष तक के लोगों को कोविड टीके की एहतियाती डोज 30 सितंबर तक मुफ्त लगाई जा रही है। इस अभियान के अंतर्गत रविवार को मेगा कैंप का आयोजन किया गया। जनपद में 247 केंद्रों पर मेगा कैंप आयोजित हुए। इन पर बड़ी संख्या में कोविड टीके की एहतियाती डोज लगाई गई।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि 18 से 59 वर्ष तक वे लोग जिन्हें दूसरी डोज लगवाए हुए छह माह या 26 सप्ताह हो गए हैं, वे अपने जिला अस्पताल, एसएन मेडिकल कॉलेज सहित शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों पर बने टीकाकरण केंद्रों पर कोविड वैक्सीन लगवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिन लोगों को पहले कोवैक्सीन लगी है उन्हें कोवैक्सीन और जिन्हें कोविशील्ड उन्हें कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जाएगी।

ईएसआई हॉस्पिटल स्थित टीकाकरण केंद्र पर लगे मेगा वैक्सीनेशन कैंप का उदघाटन पूर्व मंत्री श्रीकांत शर्मा और मनमोहन कुशवाह द्वारा किया गया। इस अवसर पर केंद्र की प्रभारी डॉ. सलोनी और अन्य स्टाफ मौजूद रहा। महाराजा अग्रसेन सेवा सदन में मनोज गर्ग द्वारा मेगा कैंप का शुभारंभ हुआ। यूपीएचसी हरीपर्वत पश्चिम पर विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने मेगा कैंप का उदघाटन किया और युवाओं को कोविड टीके की एहतियाती डोज लगवाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के नोडल अधिकारी डॉ. पीके शर्मा सहित डिप्टी सीएमओ डॉ. शशिकांत राहुल, केंद्र की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीनम चतुर्वेदी सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे। आंवलखेड़ा केंद्र पर आरके सिंह राघव और दीक्षा चौहान ने उदघाटन किय। बिचपुरी में ब्लॉक प्रमुख ने उदघाटन किया।

इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव, डीपीएम कुलदीप भारद्वाज, विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ डॉ. बीएस चंदेल, यूएनडीपी के प्रोजेक्ट ऑफिसर अवधेश व अन्य चिकित्सक व स्टाफ मौजूद रहे।

एहतियाती डोज लगवाने के बाद लाभार्थी राहुल ने बताया कि उन्होंने एहतियाती डोज लगवा ली है। अब वे खुद को कोविड संक्रमण से सुरक्षित महसूस कर रही हैं।

42 वर्षीय अमित कुमार ने बताया कि एहतियाती डोज को मुफ्त में लगाना सरकार का अच्छा फैसला है। इसको देखते हुए उन्होंने भी मेगा कैंप में अपने एहतियाती डोज लगवा ली है।

Post Views : 338

यह भी पढ़ें

Breaking News!!