image

Free Rashan: इस महीने 19 जून से जानिए कब तक बंटेगा चावल

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत इस महीने 19 जून से 30 जून के बीच चावल वितरण किया जाएगा। इस बार गेहूं की जगह प्रति पांच किलो चावल दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत चावल का निशुल्क वितरण 19 से 30 जून के बीच किया जाएगा। यह मई महीने का राशन है जिसे जून में दिया जा रहा है। इस बार गेहूं की जगह प्रति यूनिट 5 किलो चावल दिया जाएगा। इस संबंध में खाद्य व रसद विभाग के आयुक्त सौरभ बाबू ने आदेश जारी कर दिए हैं। 

इस दौरान राशन कार्डधारकों को पोर्टेबिलिटी के तहत चावल प्राप्त करने की सुविधा दी जाएगी। पोर्टबिलिटी चालान जारी करने की सुविधा 23 से 25 जून तक उपलब्ध रहेगी। अपर खाद्य आयुक्त अनिल कुमार दुबे ने कहा कि 30 जून को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण किया जाएगा। वितरण के समय हर दुकान पर जिलाधिकारी द्वारा नामित नोडल अधिकारी अनिवार्य रूप से मौजूद रहेंगे। वितरण की मॉनिटरिंग के लिए विभागीय अधिकारियों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारियों की भी ड्यूटी भी लगाई जाएगी। 

Post Views : 276

यह भी पढ़ें

Breaking News!!