खंदौली में पल्स पोलियो अभियान का हुआ शुभारंभ, ब्लॉक प्रमुख ने बच्चों को पिलाई खुराक

आगरा। खंदौली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पल्स पोलियो अभियान का विधिवत शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख खंदौली आशीष शर्मा द्वारा अपने हाथों से बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर शुरुआत की गई , इस चरण मे 0 से 5 वर्ष तक के कुल 32,081 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें अब तक 53% बच्चों को कवर किया जा चुका है ब्लॉक प्रमुख ने लोगों से अपील की है सभी अभिभावक इस अभियान में सहयोग करें और अपने बच्चों को पोलियो की खुराक अनिवार्य रूप से पिलाएँ, ताकि भारत को पोलियो से मुक्त करने के संकल्प को साकार किया जा सके वहीं सीएचसी अधीक्षक डॉ सुनील कुमार ने बताया कि अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए ब्लॉक क्षेत्र मे 138 बूथ बनाए गए है जहां खुराक पिलाई जा रही हैं एवं इस अभियान के बाद भी यदि कोई बच्चा छूट जाता है, तब उसे 22 दिसंबर 2025 को पोलियो की खुराक अनिवार्य रूप से पिलाई जाएगी इस दौरान दौरान अधीक्षक डॉ सुनील कुमार , बीपीएम कयामुद्दीन , फार्मासिस्ट दिनेश , तरुण , धर्मेंद्र परमार , लौकी आदि उपस्थित रहे।



