टीका उत्सव को सफल बनाने हेतु रोटरी क्लब आगरा का सहयोग

आगरा। आज दिनांक 15 दिसंबर 2025 को एक औपचारिक बैठक के दौरान रोटरी क्लब आगरा के प्रतिनिधि मंडल द्वारा टीका उत्सव कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी, आगरा को प्रचार-प्रसार के लिए बैनर प्रदान किए गए।
बैठक में रोटरी क्लब आगरा के सचिव श्री राहुल वाधवा ने कहा कि टीकाकरण प्रत्येक बच्चे का मौलिक अधिकार है तथा बच्चों को गंभीर बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय ने टीका उत्सव के दौरान सभी लक्षित बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने का आह्वान करते हुए अभिभावकों से आगे आने की अपील की।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. उपेन्द्र कुमार ने पोलियो अभियान एवं नियमित टीकाकरण कार्यक्रमों में रोटरी क्लब आगरा द्वारा किए जा रहे सहयोग की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग बनाए रखने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब आगरा के सचिव श्री राहुल वाधवा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय को हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
टीका उत्सव के अंतर्गत सभी लक्षित बच्चों को टीकाकृत करने की शपथ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम मे प्रोग्राम आफिसर जे एस आई नितिन खन्ना ,रोटेरियन शाह फाहिद ,रोटेरियन हरीश तोमर , एस एम् ओ ड़ा महिमा चतुर्वेदी ,ड़ा ऋषि गोपाल ,कृष्ण गोपाल शर्मा ,कुलदीप भारद्वाज डी पी एम् ,ड़ा दीक्षा गौतम ,ड़ा सुनीता पिप्पल ,ड़ा आरुशिका ,ड़ा गौरव बघेल ,सचिन कुमार सहायक शोध अधिकारी व अन्य लोग उपस्थित रहे



