आगराउत्तर प्रदेश

महाराजा सूरजमल और वीरवर गोकुला का बलिदान दिवस जोर-जोर से मनाएगी अखिल भारतीय जाट महासभा, नौजवान करेंगे रक्तदान

आगरा। अजेय रियासत भरतपुर के अजेय महाराजा सूरजमल जी का 262 वां एवं भारतवर्ष के इतिहास में अमर बलदानी वीर गोकुल सिंह उर्फ गोकुल जाट का 355 वां बलिदान दिवस अखिल भारतीय जाट महासभा ने जोर-शोर से मनाने का फैसला किया है यह फैसला आज न्यू ओम गार्डन निकट इटौरा चौराहा पर अखिल भारतीय जाट महासभा के जिला अध्यक्ष कप्तान सिंह चाहर की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में लिया गया ।संचालन महानगर अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नरवार ने किया । बैठक में जिला अध्यक्ष कप्तान सिंह चाहर ने कहा कि महाराजा सूरजमल जी ने 12 जून 1761 को आगरा किले पर कब्जा करके आगरा सहित क्षेत्र की जनता को मुगलों के अत्याचार से मुक्त कराया था और 25 दिसंबर को दिल्ली फतह करने के बाद यमुना में नहाते समय उन्हें धोखे से मार दिया गया। लेकिन भरतपुर के शासको ने 1774 तक आगरा के किले पर शासन किया और आगरा में बहुत विकास कार्य कराए। इसलिए 25 दिसंबर को उनका बलिदान दिवस गत वर्षो की तरह जोर जोर से मनाया जाएगा। जिसमें सर्व समाज के प्रबुद्ध जनों को भी आमंत्रित किया जाएगा ।
महानगर अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नरवार ने कहा कि 25 दिसंबर को 101 युवा रक्तदान करेंगे कार्यक्रम स्थल पर ही रक्तदान किया जाएगा।
अखिल भारतीय जाट महासभा के मंडल अध्यक्ष श्री मेघराज सोलंकी ने कहा कि भारतवर्ष के इतिहास में अमर बलिदानी वीर गोकुल सिंह उर्फ गोकुल जाट को 1 जनवरी 1670 को औरंगजेब ने अंग अंग काटकर हत्या की थी इसलिए 1 जनवरी को आगरा के लिए के समक्ष उनकी प्रतिमा पर जोरदार कार्यक्रम किया जायेगा ।
युवा के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने कहा दोनों कार्यक्रमों में युवा बड़ी संख्या में भाग लेंगे।
बैठक में दोनों कार्यक्रमों की तैयारी के लिए रूपरेखा तैयार की गई रूपरेखा तैयार की गई और तय किया शहर और देहात से सर्व समाज के हजारों लोग कार्यक्रम में भाग लेंगे। महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष श्रीमती निर्मल चाहर एवं महानगर अध्यक्ष श्रीमती वंदना सिंह ने कहा कि महिलाएं भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगी और रक्तदान करेंगी।
बैठक में जाट समाज समिति के अध्यक्ष कैप्टन तेजवीर सिंह जाट महासभा के उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राणा व चौधरी नवल सिंह महामंत्री गण लोकेंद्र चौधरी गौरव चौधरी प्रधान भूपेंद्र सिंह प्रधान, गंगाराम पैलवार, रणधीर सिंह काका महिला प्रकोष्ठ की महामंत्री श्रीमती रामवती देवी एवं सरोज चाहर व नेहा सोलंकी युवा जाट महासभा के जिला महामंत्री रणजीत सिंह चाहर, डॉ मनोहर चाहर, सुभाष रावत, जगबीर सिंह पार्षद, कर्मवीर चाहर पार्षद, विष्णु चौधरी सरपंच, रामू चौधरी सरपंच, गोविंद चौधरी, इंद्रजीत चाहर, केशव चौधरी, सोनू सोलंकी ,जगदीश चाहर, समर सिंह मलिक धीरेंद्र नरवार अजय नरवार आदि ने विचार व्यक्त किये ।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button