आगराउत्तर प्रदेश

रामबाग पुलिस चौकी के पास यात्री प्रतीक्षालय से लेकर फुटपाथ पर अतिक्रमण, आये दिन रहता है जाम

डीके श्रीवास्तव

आगरा। रामबाग फुटपाथ पर रेडी वालों का अतिक्रमण हो चुका है। सड़क किनारे ऑटो खड़े कर दिए गए हैं, जिससे पूरे दिन जाम के हालात बने रहते हैं। इससे स्कूली बच्चों के साथ-साथ नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस ओर न तो नगर पालिका ही ध्यान दे रही और न ही यातायात पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई की जाती है। जाम लगने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है।

रामबाग फुटपाथ पर रेडी से लेकर ऑटो वालों का कब्जा है, जिससे आवागमन के दौरान दिन में कई बार जाम के हालात पैदा हो जाते हैं। लोगों को आधे से पौन घंटे तक जाम में फंसकर परेशान होना पड़ता है। स्कूलों की छुट्टी होने के दौरान स्थिति और भी ज्यादा बदतर हो जाती है। पैदल व साइकिल सवार बच्चों को स्कूल के बाद अपने अपने घर पहुंचने की जल्दी होती है। मगर बच्चे सड़क किनारे फुटपाथ पर अवैध पार्किंग के पास पहुंचते हैं तो जाम लग जाता है। धूप व भीषण गर्मी में स्कूली बच्चों को काफी देर तक खड़ा होना पड़ता है। यह स्थिति रोजाना की बनी हुई है। अगर कोई व्यक्ति गुंडा टैक्स का विरोध करता है, तो उसके साथ अभद्रता की जाती है। जबकि नगर पालिका प्रशासन व यातायात पुलिस भी सड़क के रेडी,ऑटो फुटपाथ पर अतिक्रमण गुंडा टैक्स से अच्छी तरह वाकिफ है। मगर इसके रोकने का कोई प्रयास नहीं किया जाता है, जिसका खामियाजा नगरवासी व स्कूली बच्चों को भुगतना पड़ता है। जिससे लोगों में रोष व्याप्त है।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button