राम नाईक से मार्गदर्शन हेतु मिले राजस्थान के मनोनित राज्यपाल
मुम्बई। राजस्थान के मनोनित राज्यपाल तथा महाराष्ट्र विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष श्री हरिभाऊ बागडे ने आज मुंबई आकर राजस्थान तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल श्री राम नाईक की उनके निवास जाकर शिष्टाचार भेंट की.
“राज्यपाल अपना दायित्व कैसे निभाए इसलिए श्री राम नाईक मेरे आदर्श रहेंगे”, ऐसा वक्तव्य कल अपने नाम का ऐलान होते ही श्री हरिभाऊ बागडे ने किया था. आज फ़ौरन मुंबई आकर उन्होंने श्री राम नाईक का मार्गदर्शन प्राप्त किया.
“राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार के बीच सेतू बन कर काम करते हुए आप जनता को भी उपलब्ध रहें”, ऐसा मार्गदर्शन करते हुए श्री राम नाईक ने श्री हरिभाऊ से कहा कि बतौर राज्यपाल वें जनता को प्रति वर्ष अपना कार्यवृत्त देते थे. संभवतः इसका अवलंबन हो. उन्होंने अपने कार्यवृत्त की एक प्रति भी जानकारी हेतु श्री हरिभाऊ बागडे को दी.
अंगवस्त्र, श्रीफल तथा श्रीरामलल्ला की मूर्ति भेंट कर श्री राम नाईक ने श्री हरिभाऊ बागडे को राज्यपाल पद के कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी. “मा. राष्ट्रपति जी ने आप को विश्वास से जिम्मेदारी दी है. आप उस विश्वास को यथार्थ करें”, ऐसा भी श्री नाईक ने श्री हरिभाऊ बागडे से कहा.