विज्ञानशिक्षा

परी ने किया गुलमोहर एनक्लेव का नाम रोशन, सीए फाउंडेशन की परीक्षा में हासिल किए 75 प्रतिशत अंक

गाजियाबाद। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी निवासी राजेश गर्ग की पुत्री परी गर्ग ने सीए फाउंडेशन की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने माता पिता व पूरी सोसायटी का नाम रोशन किया है। गुलमोहर एन्क्लेव के टावर एसपी-1 के 604 निवासी परी गर्ग ने सीए फाउंडेशन की परीक्षा 75 प्रतिशत अंकों के साथ पास की है। 29 जुलाई को घोषित हुए सीए फॉउंडेशन का पास रिजल्ट महज 15 प्रतिशत रहा है। परी गर्ग के पिता राजेश गर्ग व्यवसाय करते हैं और मां नीरू गर्ग गृहिणी हैं। परी गर्ग चार बहनें हैं। परी गर्ग ने इंटरमीडिएट में उत्तम स्कूल फॉर गर्ल्स 98 पर्सेंट मार्क्स के साथ कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप किया था और हाई स्कूल में भी 98 पर्सेंट मार्क्स प्राप्त किए थे। परी ने बताया कि उनका सपना आईएएस बनने का है। फिलहाल वह सीए में एडमिशन लेंगी और साथ साथ आईएएस की तैयारी भी करेंगी। परी गर्ग के पिता राजेश गर्ग सेवा भारती के माध्यम से समाज सेवा कर रहे हैं, परी गर्ग का सपना भी आई ए एस बनकर समाज की सेवा करना है , परी की सफलता के बाद सोसायटी के सभी लोग उनके घर बधाई देने पहुंच रहे हैं।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button