उत्तर प्रदेश

अवैध निर्माण शुरू किए जाने के विरोध में एकजुट हुए संत, डीएम को ज्ञापन देकर निर्माण कार्य रोकने को कहा

मथुरा/गोवर्धन कस्बा के राधाकुंड में प्राचीन राधाकुंड-श्यामकुंड के संगम व घाट के रास्ते पर अवैध निर्माण शुरू किए जाने के विरोध में एकजुट संतों ने जिला कलेक्टेªट पहुंचकर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सोंपा। संतों ने कहा कि प्राचीन राधाकुंड-श्यामकुंड के प्राचीन स्वरूप के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की जा रही है। डीएम ने आश्वस्त किया कि अवैध निर्माण कार्य को नहीं होने दिया जाएगा। बताया गया कि राधाकुंड-श्यामकुंड की प्रबंधन व देखरेख की व्यवस्थाएं श्रीपाद रघुनाथ दास गोस्वामी गद्दी की ओर से की जाती हैं। इन प्राचीन कुंडों से लाखों श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी है। दोनों कुंडों के संगम वाले रास्ते पर निर्माण कार्य के वास्ते गहरे-गहरे गड्ढे खोद दिये जाने से साधुओं में आक्रोश पनप गया। श्रीपाद रघुनाथ दास गोस्वामी गद्दी के पीठाधीश्वर महंत केशव दास महाराज के निर्देशन में कई दर्जन संत मथुरा जिला कलैक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह को अवैध निर्माण को लेकर ज्ञापन सोंपा। इस पर जिलाधिकारी ने संतों को आश्वस्त किया कुंड के मूल स्वरूप से छेड़छाड़ नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए उन्होंने विकास प्राधिकरण मथुरा-वृंदावन के उपाध्यक्ष को भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पीठाधीश्वर महंत केशव दास महाराज ने बताया कि कुंड के रास्ते पर अवैध निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। इस अवसर पर सुवल दास सरदार, परीक्षित दास, असीम कृष्ण दास, निताई दास, जय गोपाल दास, श्रीकांत दास, नित्यानंद दास, गोविंद दास, घन माधव दास, स्वरूप दास, राधारमन दास आदि थे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button