स्वतंत्रता दिवस पर अपर जिला जज (प्रथम) रमा पांडे ने किया ध्वजारोहण
रुड़की।अपर जिला जज(प्रथम) श्रीमती रमा पांडेय ने कहा कि आज जिस आजाद,निर्भीक,सेक्युलर,न्यायप्रिय वातावरण में बिना किसी भय और बिना भेदभाव के सांसे ले रहे हैं,ये सब हमारे उन शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की कुर्बानियों की देन है,जिन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर भारत माता को गुलामी की बेड़ियों से आजाद कराया।अपर जिला जज श्रीमती रमा पांडे ने 78-वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रुड़की कोर्ट में ध्वजारोहण के पश्चात न्यायालय कर्मचारियों व अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जो आज़ादी की लड़ाई 1857 से 1947 तक देश में चली, उसमें हजारों बलिदानियों ने बिना धर्म,जाति तथा वर्ग के अपना योगदान दिया,जिनको याद रखना हम सब का दायित्व है।उन्होंने कहा कि केवल 26 जनवरी या 15 अगस्त को ही नहीं,बल्कि इन सेनानियों को हर त्यौहार और पर्व पर श्रद्धांजलि अर्पित कर याद करना चाहिए।इस अवसर पर एफटीएससी द्वितीय एडीजे श्री अंबिका पंत,एसीजे एसडी श्रीमती तिरचा रावत, परिवार न्यायाधीश मोहम्मद इमरान खान,एसीजेएम श्रीमती बुशरा कमाल,प्रथम जेएम सुश्री शिवानी नाहर,सिविल जज द्वितीय नवल सिंह बिष्ट,सिविल जज आशीष तिवारी,डिप्टी नाजिर रामधन कपिल,एसएओ रोशन भट्ट,न्यायिक अधिकारी व कर्मचारियों के अलावा रुड़की बार एसोसिएशन अध्यक्ष लालू सिंह एडवोकेट,सचिव राजीव सिंह सहित आदि अधिवक्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे।देशभक्त कवि सैयद नफिसुल हसन को राष्ट्रगीत प्रस्तुत करने पर अपर जिला जज द्वारा सम्मानित किया गया।