उत्तर प्रदेश

गीतांजलि विहार निवासी अनूप बंसल तथा उनकी धर्मपत्नी ने भाजपा नेता पर लगाया मारपीट का आरोप

रुड़की।गीतांजलि विहार निवासी अनूप बंसल ने अपने आवास पर हुई प्रेसवार्ता में बताया कि उनके पड़ोसी भाजपा नेता अमित अग्रवाल ने विगत बाईस अगस्त को उनके ऊपर हमला किया,जिसमें उनके सिर तथा हाथ में गंभीर चोटें आई हैं।हमले की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि वह अपने आवास पर परिजनों एवं मित्रों के साथ जन्मदिन मना रहे थे।घर के बाहर खड़े दोपहिया वाहनों के खड़ा होने को लेकर अमित अग्रवाल व लड़के रुद्रांश अग्रवाल के साथ मिलकर उन पर टूट पड़े।घटना की जानकारी उन्होंने पुलिस को दी तथा अपनी चिकित्सीय जांच कराई।उनका कहना है कि पुलिस ने उनकी शिकायत पर दो दिन बीतने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई भाजपा नेता के खिलाफ नहीं की है।भाजपा नेता अमित अग्रवाल से अपनी जान का खतरा बताते हुए उन्होंने कहा कि वह अपने घर में भी सुरक्षित नहीं है तथा उनकी रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।प्रेसवार्ता कर अनूप बंसल तथा उनकी धर्मपत्नी ने अपने सुरक्षा की गुहार लगाते हुए पुलिस से निष्पक्ष जांच एवं मुकद्दमा दर्ज कर न्याय दिलाने की मांग की है।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button