आगरा

छात्र नौजवान PDA सदस्यता अभियान

आगरा। समाजवादी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड महानगर अध्यक्ष जीशान अहमद, के द्वारा छात्र नौजवान PDA सदस्यता अभियान छावनी विधान सभा में आयोजित किया गया।

जिसमें महानगर यूथ ब्रिगेड महानगर अध्यक्ष जीशान अहमद ने संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी युवाओ के हितों की लड़ाई लड़ती रहेगी।समाजवादी पार्टी के मिशन से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। मुख्य रूप से उपस्थित रहे कुंवर वली शेर राष्ट्रीय सचिव मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड

कार्यक्रम के आयोजक
महानगर अध्यक्ष इकबाल खान उपाध्यक्ष बाबा साहब वाहिनी शाहरुख खान

इस अवसर पर मुलायम सिंह युद्ध ब्रिगेड महानगर उपाध्यक्ष इमरान कुरेशी सचिन आदिल अली सचिव हनीफ खान सचिव जीतू सचिव वरुण बाबा साहब वाहिनी मीडिया प्रभारी नाजिम शाह जी, हसन खान जी, अमीर खान जी, राजा खान जी, राहुल, आदि मोजूद रहे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button