हाथों में बैनर लेकर सड़क पर उतरे डॉ, दरिदों को तुरंत फांसी की सजा दी जाए, चिकित्सकों को बचाया जाए
आगरा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के तहत ima आगरा ,रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन , डेंटल एसोसिएशन ,मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन,सभी धर्म गुरु एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मिलकर प्रातः 9 से 10:30 बजे तक एमजी रोड पर एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी से एक मानव श्रृंखला बनाई। आगरा के प्रतिष्ठित चिकित्सकों के हाथों में बैनर ,पत्रिकाएं,एवं पैंफलेट थे जो चीख चीख कर कह रहे थे कि ९ अगस्त को कोलकाता मैं जो वीभत्स कांड के तहत एक चिकित्सका की नृशंस हत्या हुई उन दरिदों को तुरंत फांसी की सजा दी जाए। चिकित्सकों को बचाया जाए।सैकड़ों की संख्या मैं लोग सड़कों पर थे आज ।सफेद एप्रन पहने चिकित्सकों ने mg road को श्वेत रंग से पाट दिया था। कई रेजिडेंट्स हैंड बिल बांट रही थी ,तो कही माइक लेकर चिकित्सक नारे बाजी कर रहे थे।
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे आई. एम. ए.आगरा के सचिव डा पंकज नगायच ने बताया कि आज सुबह 6 बजे से कल सुबह ६ बजे तक की स्ट्राइक है , सभी चिकित्सकीय प्रतिशत बंद हैं। आपातकालीन और आंतरिक रोगी सेवाओं को छोड़कर सभी चिकित्सा सेवाओं को 24 घंटे के लिए राष्ट्रव्यापी बंद है। अगर सरकार कोई ठोस समाधान नहीं निकलती है तब हमें और तीव्र आंदोलन के लिए बाध्य में होना पड़ेगा*।
इस आंदोलन के परिपेक्ष में भारतीय चिकित्सा संघ आगरा की प्रमुख मांगे निम्नांकित हैं।__
१) बंगाल सरकार को तुरंत निष्काशित किया जाए एवं राष्ट्रपति शासन लागू हो।
२) दोषियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और अधिकतम सजा दिलाने के लिए उन पर त्वरित सुनवाई की जाए! पीड़ित परिवार को १० करोड़ का मुआवजा हो।
३) डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को सभी प्रकार के अत्याचारों से बचाने के लिए एक केंद्रीय कानून बनाया जाए।
४) सभी स्वास्थ्य देखभाल संस्थानों को विशेष संरक्षित क्षेत्र घोषित करें।
५) भारत में कहीं भी काम करने वाले मेडिकल छात्रों और सभी आधुनिक चिकित्सा डॉक्टरों की सुरक्षा से संबंधित सख्त नियमों को लागू करने के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद को सशक्त बनाना।
मानव श्रृंखला मैं रहे __डा अनूप दीक्षित,डा योगेश सिंघल,डा o p यादव, डा राकेश त्यागी,डा प्रीति पाठक, डा मुनीश्वर,डा राकेश भाटिया,डा ए के भट्टाचार्य,डा अरुण जैन,डा सुरेन्द्र पाठक,डा राकेश त्यागी,डा जे एन टंडन,डा डी वी शर्मा,डा अरुण चतुर्वेदी, डा शरद गुप्ता,डा संजय चतुर्वेदी,डा मुकेश भारद्वाज,डा प्रदीप सिंह,डा आर एन शर्मा,डा अनुपम गुप्ता,डा संजना महेश,डा सलोनी बघेल,डा अंजली गुप्ता,डा संध्या जैन,डा ऋचा गुप्ता ,डा मनीषा ।
इसके पश्चात सभी चिकित्सक आई एम ए भवन पहुंचे जहां पर जनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन हुआ ।
सर्व प्रथम २ मिनिट का मौन धारण किया गया दिवंगत चिकित्सका के लिए ।कार्यक्रम संचालन डा पंकज ने किया ।अध्यक्षता डा अनूप दीक्षित ने किया । खचा खच भरे हॉल मैं लगभग २५० से ज्यादा चिकित्सकों ने आंदोलन को धार दी। ४o चिकित्सकों ने अपने विचार रखे ।जो मुख्य बातें सामने आई उनमें ममता सरकार की बर्खास्तगी,पीड़ित परिवार को १० करोड़ का मुआवजा ,चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए सुदृढ़ केंद्रीय कानून,मेडिकल कॉलेजों मैं मूल भूत सीवीधायों का होने ,रेजिडेंट्स के कार्य करने के कम घंटों का प्रावधान ,सभी hod को स्पष्ट निर्देश की किसी छात्र का शोषण न हो।
इसके पश्चात दोपहर को प्रधानमंत्री मोदी के नाम एक ज्ञापन ,जिलाधिकारी के माध्यम से कलेक्ट्रेट मैं दिया गया जिसको adm प्रोटोकॉल ने लिया। ज्ञापन देने वालों मैं डा डी वी शर्मा,डा शरद गुप्ता,डा पंकज नगायच ,डा अरुण चतुर्वेदी,डा अरुण जैन ,डा प्रशांत हैं,डा बी के अग्रवाल इत्यादि थे ।