आगराउत्तर प्रदेशस्वास्थ

आगरा में न फोगिंग न छिड़काव, डेंगू बढ़ा रहा अपनी रफ्तार, शो पीस बनी फोगिंग मशींने

आगरा। शहर से लेकर गांव तक डेंगू धीरे-धीरे पांव पसार रहा है। बीते दिनों संदिग्धों की जांच में चार नए मरीज सामने आए हैं। इससे पहले छह संक्रमितों में डेंगू की पुष्टि हुई थी। इन्हें मिलाकर अब तक डेंगू के 10 संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है। इसी तरह मलेरिया के भी 15 मामले सामने आ चुके हैं। अभी चिकनगुनिया का कोई मरीज नहीं पाया गया है। आम तौर पर बारिश के रुकने, धूप निकलने और उमस में बढ़ोत्तरी के बाद मच्छर जनित बीमारियां फैलती हैं। इस लिहाज से यही वह मौसम है। रोकथाम के लिए एंटी लारवा स्प्रे और फोगिंग करना बेहद जरूरी हो जाता है।

मच्छरदानी है सुरक्षित बचाव
मच्छरों से बचने के लिए मच्छर अगरबत्ती, काइल, लिक्विड इलैक्ट्रिक मशीन और बिजली का रैकेट। आजकल इतने तरीकों से मच्छर भगाने या मारने की कोशिश की जाती है। लेकिन यह सभी तरीके इंसानों के लिए घातक हैं।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button