वैश्य विचार मंथन कर की नई संस्था बनाने की घोषणा
आगरा। महाराजा अग्रसेन भवन लोहा मंडी पर वैश्य विचार मंथन का एक कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के विविध जनपदों तथा अन्य राज्यों से आए हुए वैश्य प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री रवि प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि आज वैश्य समाज को दुधारू गाय के रूप में देखना , राजनीति में राष्ट्रीय पार्टियों द्वारा पर्याप्त भागीदारी न देना ,सबसे अधिक टैक्स देकर भी अपनी प्रतिष्ठा को बरकरार न रख पाना आदि विषयों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें आज इन सभी बातों पर विचार कर ठोस निर्णय लेना है। कि भविष्य में वैश्य समाज के साथ इन सभी परेशानियों को किस प्रकार से निजात मिलेगी ।इसी विषय पर बोलते हुए कहा कि हमें अपनी वैश्य समाज के सभी उपवर्गों में आपस में शादी विवाह कर रोटी बेटी का संबंध स्थापित करना होगा इससे सभी वैश्य एक मंच पर आकर अपने समाज का शंखनाद कर सकेंगे। हमें अपने समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का भी सम्मान करके उन्हें आगे बढ़ने के लिए उनका उत्साहवर्धन करना होगा। वैश्य समाज के कार्यक्रमों में अपने समाज के राजनीतिक, सामाजिक एवं आर्थिक क्षेत्र में कार्य कर रहे प्रतिष्ठित विशिष्ठ जनों को समय-समय पर उनका सम्मान कर उनका भी उत्साह वर्धन करना होगा ताकि वह अपना योगदान समाज के जरूरतमंद लोगों की सहायता कर उनके अंदर वैश्य समाज की एकता की भावना जागृत कर सकें ।राजनीतिक रूप से मजबूत करने हेतु सभी दलों में कार्य कर रहे अपने वैश्य साथियों को अपने कार्यक्रमों में आमंत्रित कर सभी पार्टियों से अपने वैश्य समाज के साथियों के लिए पंचायत से लेकर विधान सभा, लोकसभा के सभी चुनावों में टिकटों की मांग कर तथा उन्हें जिताने का कार्य हम सभी साथीयों को मिलकर करना होगा। इस वैश्य विचार मंथन में सर्वश्री संजीव गुप्ता भरतपुर डॉक्टर प्रकाश गुप्ता ,ओम प्रकाश अलीगढ़ मनोज पोरवाल, राज कुमार अग्रवाल, दाऊ दयाल गुप्ता आदि अन्य वैश्य साथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। श्री राजेंद्र गुप्ता बरेली ने अपने उद्बोधन में कहा कि अब समय आ गया है कि हमें एक नया वैश्य संगठन बनाना होगा । इस प्रस्ताव पर सभी उपस्थित वैश्य साथियों ने अपनी सहमति प्रदान की। उन्होंने कहा कि एक इक्कीस सदस्यीय कमेटी इस कार्य को अंजाम देने के लिए बनाई जाए । यह कमेटी इन सभी बातों पर विचार कर इस नई संस्था को बनाने में अपना योगदान दे ।उपस्थित सदन में सभी वैश्य प्रतिनिधियों ने एक स्वर से श्री रवि प्रकाश अग्रवाल को इस संस्था का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया । इस कार्यक्रम में सर्व श्री रवि मोहन, शीतल अग्रवाल, कल्पना अग्रवाल, राकेश गुप्ता, वीरेंद्र कुमार मित्तल, श्री निवास गुप्ता “ठाकुर “, ध्रुव देव गुप्ता, देवेन्द्र गुप्ता दिल्ली वाले, डा o विकास, राम शंकर गुप्ता मुन्नू बाबू, राकेश गुप्ता एटा, राजेश जैसवाल, राम चरन पोरवाल, श्याम गुप्त,दाऊदयाल गुप्ता, आचार्य दिल्ली, वीरेंद्र वार्ष्णेय डा अशोक अग्रवाल, विनोद अग्रवाल दवाई वाले, स्वामी गुप्ता, सुनील गुप्ता और मीडिया प्रभारी मुकेश गुप्ता आदि ने प्रतिभाग किया। कार्यक्राम का संचालन श्री संजीव वार्ष्णेय बंटी बाबू अवागढ़ ने किया।