आगराउत्तर प्रदेशशिक्षा
स्कूली वाहनों के पंजीकृत न होने पर होगी कार्रवाई
आगरा। जिले में चल रही ईको व वैन स्कूली छात्रों को लाने-ले जाने का कार्य कर रही हैं। उनका आरटीओ कार्यालयों में स्कूल वाहनों के रूप में पंजीयन नहीं है। ऐसे सभी वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई से पहले जिला बेसिक शिक्षाधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ बैठक कर सूची मांगी जाएगी।आरटीओ कार्यालय में स्कूली वाहनों के रूप में लगभग 1200 वाहन ही पंजीकृत हैं, जबकि इस कार्य में लगभग 4500 वाहन संचालित हैं। जब भी ऐसे वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की बात आती है तो संबंधित स्कूल अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। ऐसे हालात पैदा न हों, इसके लिए संबंधित अधिकारियों के साथ आरटीओ प्रवर्तन बैठक कर चर्चा करेंगे। आरटीओ प्रवर्तन अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अवैध रूप से स्कूलों में संचालित वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।