आगराउत्तर प्रदेश

खंदौली में दो पक्षों में चली गोली एक घायल

आगरा। खंदौली थाना क्षेत्र के मलूपुर में दूध के पैसे मांगने पर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद में अचानक कई राउंड फायरिंग होने से एक युवक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया हैं। मलूपुर निवासी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि गांव सैमरा के निवासी राधे से दूध के पैसों को लेकर विवाद हो गया राधे गाली गलौज देकर चला गया। एक घंटे बाद आठ दस लोगो के साथ आया और आते ही कई राउंड फायर किए जिसमे दिनेश सिंह पुत्र रामवीर के हाथ में गोली लग गई पुष्पेंद्र ने थाना खंदौली में राधे के खिलाफ तहरीर दी है। थाना खंदौली के गांव मलूपुर में शाम करीब 6:00 बजे गोली चलने से अफरा तफरी मच गई ।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button